Rural Development Question and Answer

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,

Rural Development Question and Answer

Que – भारत में अधिकांश अदृश्य बेरोजगारी किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
Ans – कृषि
Que – सीमांत कृषक वे होते हैं जिनके जोत का आकार होता है ?
Ans – 1 हेक्टेयर से कम
Que – जब किसी व्यवसाय में आवश्यकता से अधिक लोग संलग्न होती है तो उसे कौन सी बेरोजगारी कहते हैं ?
Ans – प्रच्छन्न बेरोजगारी
Que – जब लोगों को अपनी क्षमता से कम क्षमता के रोजगार पद पर काम करना पड़ता है तो एक किस प्रकार की बेरोजगारी कहलाती है ?
Ans – अर्द्ध बेरोजगारी
Que – समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम कब आरंभ किया गया ?
Ans – 1952
Que – सुनिश्चित रोजगार योजना में योजना व्यय का कितना भार केंद्र सरकार उठाती है ?
Ans – 25%
Que – सहकारी साख ढांचे में शिखर संस्था कौन सी है ?
Ans – नाबार्ड
Que – केंद्रीय सहकारी बैंक किसको ऋण सुविधा प्रदान करते हैं ?
Ans – प्राथमिक साख समिती को
Que – केंद्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर कार्य करती है ?
Ans – जिला स्तर पर
Que – मध्यकालीन कृषि वित्त की अवधि कितनी होती है  ?
Ans – 15 माह से 5 वर्ष
Que – तकावी ऋण कौन प्रदान करता है  ?
Ans – सरकार
Que – केंद्रीय सहकारी बैंक कितने प्रकार की होती है ?
Ans – दो
Government Schemes for Rural Development
Que – नाबार्ड की स्थापना कब हुई ?
Ans – 1982
Que – देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना कब हुई  ?
Ans – 26 सितंबर 1975
Que – देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ की गई ?
Ans – 1998 – 99
Que – सहकारी साख समिति अधिनियम किस सन में पारित किया गया ?
Ans – 1904
Que – सहकारी आंदोलन की प्रगति एवं मूल्यांकन के लिए नियुक्त कमेटी के अध्यक्ष थे ?
Ans – मैकलेगन
Que – राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
Ans – 1958
Que – राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है ?
Ans – हैदराबाद में।
Que – सबसे अधिक फल एवं सब्जी उगाने वाले देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
Que – मछली उत्पादन करने वाले देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
Ans – तीसरा
Que – सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है ?
Ans – एक चौथाई
Que – भारतीय कृषि में कृषक पशु शक्ति का योगदान ?
Ans – घट रहा है
Que – कृषि विकास तथा उद्योग विकास एक दूसरे के ?
Ans – पूरक है
Que – अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
Ans – 1979 – 80
Que – ग्रामीण संचार सेवक योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई ?
Ans – दिसंबर 2002
Government Schemes for Rural Development
Que – उत्पादन फलन से आशय है ?
Ans – साधन और उत्पादन की मात्रा के बीच संबंध
Que – भारत सरकार ने श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित किया ?
Ans – 1948
Que – निबल बोये गई क्षेत्रफल में सर्वाधिक हिस्सा है ?
Ans – धान का
Que – चावल के उत्पादन में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है ?
Ans – पश्चिम बंगाल
Que – तिलहन उत्पादन में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है ?
Ans – मध्य प्रदेश
Que – सर्वाधिक चावल उत्पादन करने वाला देश है ?
Ans – चीन
Que – हरित क्रांति के दौरान भारत में किस प्रकार का फसल प्रतिरूप अपनाया गया ?
Ans – एक फसली
Que – रासायनिक उर्वरकों की प्रति हेक्टर खपत किस राज्य में सर्वाधिक है ?
Ans – पंजाब
Que – भारत में निम्नलिखित में से किस कृषि लागत पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है ?   
Ans – रासायनिक उर्वरक
Que – किसी की नवीन प्रौद्योगिकी को सर्वाधिक सफलता किस राज्य में मिली ?
Ans – पंजाब
Government Schemes for Rural Development
Que – हरित क्रांति में किस फसल पर अधिक जोर दिया गया ?
Ans – गेहूं और चावल
Que – बहुफसली कार्यक्रम क्या है ?
Ans – 1 वर्ष में अल्पावधि की बोई गई फसलें
Que – हरित क्रांति के परिणाम स्वरुप क्या हुआ ?
Ans – उत्पादन बढ़ा है , प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ी है , क्षेत्रीय विषमता में वृद्धि हुई है
Que – भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ?
Ans – छटवी पंचवर्षीय योजना में
Que – भारतीय कृषि में खाद्यान्न की फसलों का औसत कितना प्रतिशत भाग है ?
Ans – 72 प्रतिशत
Que – कृषि की उत्पादकता बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण उपाय है ?
Ans – चकबंदी तथा सहकारी खेती
Que – भारत में विश्व की कुल पशु संख्या के कितने प्रतिशत पशु पाए जाती है ?
Ans – 19 प्रतिशत
Que – कृषि पर लगने वाला उत्पादन शुल्क व आयात शुल्क किस श्रेणी में आता है ?
Ans – अप्रत्यक्ष कर की श्रेणी
Que – भू राजस्व कृषि आयकर किस प्रकार के कर हैं ?
Ans – प्रत्यक्ष कर
Que – कृषि पर किस प्रकार की कर लगाये जाते है ?
Ans – प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनों
Que – भारत में अंत्योदय अन्न योजना किस सन में प्रारंभ की गई ?
Ans – 2000
Que – खाद्यान्न जांच समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – अशोक मेहता
Que – भारत में कितने केंद्रीय पशु प्रजनन फॉर्म है ?
Ans – 7
Que – कृषि कार्य हेतु व्यापारिक बैंक किस प्रकार का ऋण देती है ?
Ans – अल्पकालीन तथा मध्यकालीन ( दीघ्रकालीन नहीं देती )
Que – कृषि मूल्य आयोग की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1965
Que – क्रषकों की आय में स्थिरता बनाए रखने के लिए फसल बीमा योजना का सुझाव किसने दिया ?
Ans – श्री नारायण स्वामी नायडू ने
Que – सर्वप्रथम भारत में फसल बीमा योजना किसके द्वारा चलाई गई ?
Ans – जीवन बीमा निगम के द्वारा
Que – व्यापक फसल बीमा योजना किस सन में लागू की गई ?
Ans – 1985
Que – कृषि ब गैर कृषि की आय में विषमता का अंश जिस देश में कम होता है वह देश होता है आर्थिक दृष्टि से ?
Ans – विकसित
Que – सार्वजनिक वितरण प्रणाली मुख्य घटक है ?
Ans – गरीबी उन्मूलन का
Que – आठवीं योजना के सापेक्ष नवीं योजना में निम्न में से किस फसल की प्रति हेक्टर रुपए में गिरावट आई ?
Ans – ज्वार
Que – कृषि में नई प्रौद्योगिकी के लाभों के वितरण सर्वाधिक हिस्सा किस के पक्ष में गया है ?
Ans – बडे श्रमिकों के पक्ष में
Que – भारत के कुल निर्यात में कृषि निर्यात का हिस्सा है ?
Ans – 13.5%
Que – भारत की कुल कृषि निर्यात में सर्वाधिक हिस्सा किस  फसल का है ?
Ans – समुद्री उत्पाद

Comments

Popular From Month

Daily CA One Liners 11 September 2020

list of pm with time period

Updated on 03 Oct 2017 cm list

Indian Towns on River Banks

CURRENT APPOINTMENTS

CURRENT AFFAIRS LIC AAO/IBPS /SSC/UPSC

GK Tricks

Current Affairs 26th March

important question on rivers

India Vs. Australia 2nd ODI: Visitors Eye the Second Game