Posts

Showing posts from September 3, 2017

hindi me gk

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers, 16. किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र 17. किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ? -- सोडियम बेन्जोएट 18. वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर 19. गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त 20. इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर 21. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा 22. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह 23. संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील 24. सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश 25. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की 26. वर्ष 2014 में सुमित्रा महाजन जो की लोकसभा स्पीकर भी रही है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहली भारतीय महिला जो की एक लोकसभा सीट से तथा एक राजनैति

GK in Hindi Questions Answers

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers, 1. हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है ? -- खनिज 2. पहला 'उपग्रह' सफल रूप से कब छोड़ा गया था ? -- 19 मार्च, 1973 3. इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है ? -- अल्ट्रा-वॉयलट 4. कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है? -- लगभग 24 घंटे 5. डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ ? -- मेघालय 6. कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है ? -- दो 7. 'हाईड्रोजन बम्ब' किस सिद्वांत पर आधारित है ? -- नाभिकीय विखंडन 8. सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है ? -- सोल्डर 9. "कोकरोच" (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है ? -- सफ़ेद 10. भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है -- यांत्रिक उर्जा में 11. दन्तिवाड़ा बांध भारत के किस राज्य में स्थित है? --- गुजरात 12. चमेरा बांध किस नदी पर बना हुआ है? --- रावी नदी 13. चमेरा बांध भारत के किस राज्य में बना हुआ है?

curent affair

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers, प्रश्न (1) ब्रह्माण्ड में कौन-सा तत्त्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है? उत्तर: हाइड्रोजन। प्रश्न (2) ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है? उत्तर: पारा। प्रश्न (3) किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं? उत्तर: 8 प्रश्न (4) कौन-सा पोषक तत्व सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है? उत्तर: कार्बोहाइड्रेट। प्रश्न (5) ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु ज़िन्दा कैसे रह पाते हैं? उत्तर: बर्फ़ के नीचे जल का तापमान 4° C होने के कारण। प्रश्न (6) तेज चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखता है? उत्तर: उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी। प्रश्न (7) मैंगनीज का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से होता है? उत्तर: पाइरोलुसाइट। प्रश्न (8) किसी वस्तु के वेग को दोगुना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है? उत्तर: चार गुनी। प्रश्न (9) दबी हुई स्प्रिंग में कौन-सी ऊर्जा होती है? उत्तर: स्थितिज ऊर्जा।

Increase your GK Level.

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers, हिंदी में विज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न उत्तर –  Read 50 Science Questions and Answers and Technology Most Important GK for Competitive Exams Preparations. These all Science Questions and Answers are Highly Important for Every Government Examination in the country. So Read now this post ‘हिंदी में विज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न उत्तर’ and Increase your GK Level. प्रश्न (1) एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया ? उत्तर:- ल्यूवेनहॉक ने । प्रश्न (2) भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होता है ? उत्तर:- कार्बन मोनोऑक्सीड और हाईड्रोजन । प्रश्न (3) ट्रांसफार्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव क्या है ? उत्तर:- नर्म लोहा । प्रश्न (4) कूलर का अविष्कार किसने किया था ? उत्तर:- रिचर्ड सी लरामी । प्रश्न (5) चीनी का जल में विलयन कौन-सा मिश्रण है ? उत्तर:- समांग मिश्रण । प्रश्न (6) कोयला किस प्रकार का चट्टान है ? उत्तर:-  परतदार चट्टान । प्रश्न (7) कृत

Government Schemes

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers, GK Notes on Most Important Government Schemes INDIA GK Notes on Most Important Government Schemes INDIA:-  In this post you can read about Indian Most Important Government Schemes those are very helpful for developing our nation. We have give General Knowledge Notes about these most important Government Schemes below and these GK Notes are also important for government competitive examinations in the country. So start read this  ‘GK Notes on Most Important Government Schemes INDIA’  post notes and increase latest general knowledge to improve your gk skills. 1) Atal Pension Yojana –  This Schemes was launched on May 9, 2015 and this is belongs to Pension Sector in INDIA. –  Provision of Atal Pension Yojana is  Social Sector Scheme pertaining to Pension Sector. 2) Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) –  This Schemes was launched on June 25, 2015 and this i

current affair

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers, Question: (26) Which State of India recently made ban on Alcohol? Answer:  Chhattisgarh (India’s second state to ban on alcohol). Question: (27) In Nagpur, PM Narendra Modi launched a Less-Cash Township Model. This is developed by whom? Answer:  GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals Ltd. Question: (28) Which language included in NEET exam from 2018-19 announced by Supreme Court? Answer:  Urdu. Question: (29) On April 15, 2017 which Indian State celebrated it’s 70th Foundation day? Answer:  Himachal Pradesh. Question: (30) Which station of Indian Railway’s has been handed over to a private firm to be operate? Answer:  Habibganj Station in Bhopal. Question: (31) TERI-DEAKIN Nano-Biotechnology Centre (TDNBC) Gurugram inaugurated by whom? Answer:  PM Narendra Modi and Australian PM Malcolm Turnbull. Question: (32) First Global Islam