Posts

Showing posts with the label ssc preparation

Current Affair 4-9-2020

एसीसी ने वी के यादव को रेलवे बोर्ड का CEO नियुक्ति करने की दी मंजूरी  मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमेन वीके यादव को रेलवे बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। चेयरमेन और सीईओ अब कैडर कंट्रोलिंग ऑफिसर होगा जो डीजी (एचआर) की मदद से मानव संसाधनों के लिए जिम्मेदार होगा। एसीसी ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी दी: इससे पहले मंत्रिमंडल ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी, जिसके बाद इसके सदस्यों की संख्या 8 से घटाकर 5 कर दी गई है. रेलवे के 8 विंग्स को मिलाकर एक सेंट्रल सर्विस बनाने का काम चल रहा है, जिसे इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) नाम दिया गया है। ये सुधार, रेलवे की "विभागवाद" व्यवस्था को समाप्त कर देंगे और रेलवे के सुचारू कामकाज को बढ़ावा देने, निर्णय लेने में तेजी लाने, संगठन के लिए एक सुसंगत दृष्टि पैदा करने और तर्कसंगत निर्णय लेने में मददगार होंगे. इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विस (IRMS) का नाम बदलकर इंडियन रेलवे हेल्थ सर्विस (IRHS) किया जाएगा.

RUPAYA CURRENCY

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers, उन देशो को आसानी से याद कर सकते है जिनकी मुद्रा रूपया है …. TRICK :- मामा श्री ने भाई से पाकिस्तान (मांगा) मा :- मालदिप… मा :- माँरीसस श्री :- श्री लंका ने :- नेपाल भा :- भारत ई :- इण्डोनेशीया से :- सेसेल्स पाकिस्तान :- पाकिस्तान