world student day

विश्व छात्र दिवस से संबंधित रोचक जानकारियाँ
✅विश्व छात्र दिवस क्यों मनाया जाता है ?
➡️भारत के लोकप्रिय दिवंगत राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विज्ञान जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में उनके जन्म दिवस 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है ।
➡️जिसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2010 में की गयी थी।
➡️डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम को परमाणु क्षेत्र में मिली उपलब्धियों के कारण 'मिसाइल मैन' की उपाधि से भी नवाजा गया है और इसी वजह से उन्हें भारत में मिसाइल कार्यक्रम का जनक भी कहा गया है। 
➡️डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को धनुषकोडी, रामेश्वरम (तमिलनाडु) में हुआ था।
➡️इनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था।

विभिन्न संस्थानों के नाम इनके नाम पर है -
➡️उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (UPTU) का नाम बदलकर "एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय" कर दिया गया
➡️केरल प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम उनके मरणोपरांत बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कर दिया गया था।

परमाणु परीक्षण में इनका योगदान:
➡️प्रथम परमाणु परीक्षण 18 मई 1974 पोखरण ,राजस्थान

Comments

Popular From Month

list of pm with time period

Important Points about Kerala

National Wildlife Day

WORK AND TIME PRACTICE QUESTIONS

Taj Mahal

Imp Question From Rajasthan

Sports-General Knowledge questions and answers

A timeline of the ancient india

Mughal Emperor Shah Jahan