करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में15 सितम्बर 2020

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 सितम्बर 2020
🅰 

• अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 15 सितंबर

• इंजीनियर्स डे दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 15 सितंबर

• सितंबर 2020 में, किस देश को आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के एक निकाय कमीशन ओन स्टेटस ऑफ़ वीमेन (CSW) के सदस्य के रूप में चुना गया है - भारत

• किस देश ने आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर व्यापारियों को सीमित पैमाने पर हिलसा मछली के निर्यात के लिए विशेष अनुमति दी है - बांग्लादेश

• सितंबर में, केंद्र सरकार ने सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया - टमाटर

• किस संस्थान में इनक्यूबेटी स्टार्ट-अप ने सामाजिक दूरी मानदंडों को लागू करने के लिए ‘वेलि बैंड’ पहनने योग्य गैजेट लॉन्च किया है - आईआईएम कोझीकोड

• किस राज्य सरकार ने एक वर्ष के लिए मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एम्बुलेंस का दर्जा दिया - महाराष्ट्र

• हाल ही में, सी एन अन्नादुराई की 111 वीं जयंती मनाई गई, अन्नादुराई ने किसके पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया - तमिलनाडु

• किसे एशियाई विकास बैंक (ADB) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है - समीर कुमार खरे

• हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने जिसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है - राजेश खुल्लर

• हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने जिस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं - मालदीव

• जिस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है - जापान

• हाल ही में जिस देश ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर (दोहा) में होने वाली अंतर-अफगान वार्ता के शुरुआती समारोह में भाग लेकर तालिबान पर अपनी बदलती रणनीति का संकेत दिया है - भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जिस राज्य की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया - बिहार

• भारत को अगले जितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है - चार

• हाल ही में जदयू पार्टी के जिस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है - हरिवंश नारायण सिंह

• उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर जिसके नाम पर करने की घोषणा की - छत्रपति शिवाजी महाराज

• हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे चुना गया है - योशिहिदे सुगा

• भारत को कब से कब तक यूनाइटेड नेशन्‍स कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (CSW) का सदस्य चुना गया है - 2021 से 2025 तक

• वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - राजीव श्रीवास्‍तव

• जापान की सत्तारूढ़, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नए प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में किसे चुना गया है - योशीहाइडे सूगा

• बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा थॉमस और उबेर कप 2020 को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया था, यह टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया जाना था - डेनमार्क

• हाल ही में, शोधकर्ताओं की एक टीम ने किस ग्रह पर पृथ्वी पर रहने वाले जीवों सहित फॉस्फीन गैस के साक्ष्‍य पाए हैं - शुक्र

• कौन सी कंपनी 40 बिलियन डॉलर में यूके स्थित चिप डिजाइनर आर्म ऑफ सॉफ्टबैंक का अधिग्रहण करेगी - एनवीडिया (Nvidia)

• यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 द्वारा आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार से किसे सम्मानित किया गया है - आदित्य पुरी

• "माई लाइफ इन डिज़ाइन" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं - गौरी खान

Comments

Popular From Month

list of pm with time period

विश्व में सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा एवं ऊँचा

Important Points about Kerala

some religioustic place

PRESIDENT INFORMATION

Important Points about Arunachal Pradesh

Bhakti Movement

Common Wealth Games 2018 – Participating Nations

Current Affairs Weekly Sept 2020

ISRO Indian Satellites List