करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में15 सितम्बर 2020

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 सितम्बर 2020
🅰 

• अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 15 सितंबर

• इंजीनियर्स डे दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 15 सितंबर

• सितंबर 2020 में, किस देश को आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के एक निकाय कमीशन ओन स्टेटस ऑफ़ वीमेन (CSW) के सदस्य के रूप में चुना गया है - भारत

• किस देश ने आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर व्यापारियों को सीमित पैमाने पर हिलसा मछली के निर्यात के लिए विशेष अनुमति दी है - बांग्लादेश

• सितंबर में, केंद्र सरकार ने सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया - टमाटर

• किस संस्थान में इनक्यूबेटी स्टार्ट-अप ने सामाजिक दूरी मानदंडों को लागू करने के लिए ‘वेलि बैंड’ पहनने योग्य गैजेट लॉन्च किया है - आईआईएम कोझीकोड

• किस राज्य सरकार ने एक वर्ष के लिए मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एम्बुलेंस का दर्जा दिया - महाराष्ट्र

• हाल ही में, सी एन अन्नादुराई की 111 वीं जयंती मनाई गई, अन्नादुराई ने किसके पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया - तमिलनाडु

• किसे एशियाई विकास बैंक (ADB) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है - समीर कुमार खरे

• हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने जिसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है - राजेश खुल्लर

• हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने जिस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं - मालदीव

• जिस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है - जापान

• हाल ही में जिस देश ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर (दोहा) में होने वाली अंतर-अफगान वार्ता के शुरुआती समारोह में भाग लेकर तालिबान पर अपनी बदलती रणनीति का संकेत दिया है - भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जिस राज्य की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया - बिहार

• भारत को अगले जितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है - चार

• हाल ही में जदयू पार्टी के जिस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है - हरिवंश नारायण सिंह

• उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर जिसके नाम पर करने की घोषणा की - छत्रपति शिवाजी महाराज

• हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे चुना गया है - योशिहिदे सुगा

• भारत को कब से कब तक यूनाइटेड नेशन्‍स कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (CSW) का सदस्य चुना गया है - 2021 से 2025 तक

• वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - राजीव श्रीवास्‍तव

• जापान की सत्तारूढ़, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नए प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में किसे चुना गया है - योशीहाइडे सूगा

• बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा थॉमस और उबेर कप 2020 को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया था, यह टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया जाना था - डेनमार्क

• हाल ही में, शोधकर्ताओं की एक टीम ने किस ग्रह पर पृथ्वी पर रहने वाले जीवों सहित फॉस्फीन गैस के साक्ष्‍य पाए हैं - शुक्र

• कौन सी कंपनी 40 बिलियन डॉलर में यूके स्थित चिप डिजाइनर आर्म ऑफ सॉफ्टबैंक का अधिग्रहण करेगी - एनवीडिया (Nvidia)

• यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 द्वारा आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार से किसे सम्मानित किया गया है - आदित्य पुरी

• "माई लाइफ इन डिज़ाइन" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं - गौरी खान

Comments

Popular From Month

Daily CA One Liners 11 September 2020

Current Affairs 29th March 2017

List of IPL Winners | RRB NTPC

GK Tricks

CURRENT AFFAIRS LIC AAO/IBPS /SSC/UPSC

list of pm with time period

Updated on 03 Oct 2017 cm list

important question on rivers

GK Questions: Indian History | indian history | imp history questions