करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18 सितम्बर 2020

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18 सितम्बर 2020
🅰 

• विश्व रोगी सुरक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है - 17 सितंबर

• ट्रम्प प्रशासन के COVID-19 वैक्सीन वितरण योजना के अनुसार, यह कितने कीमत पर सभी अमेरिकी नागरिकों को दवा प्रदान करेगा - बिना किसी मूल्य के

• स्काईट्रेक्स से "COVID-19 5-स्टार हवाई अड्डे की रेटिंग" अर्जित करने के लिए फिमिसिनो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व का पहला हवाई अड्डा बन गया है, फिमिसिनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है - रोम

• सितंबर 2020 में, कौन सा देश पर्यवेक्षक के रूप में जिबूती आचार संहिता या जेद्दा संशोधन में शामिल हुआ - भारत

• आयुष क्षेत्र में भारत का पहला इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस (Institution of National Importance-INI), इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (Institute of Teaching and Research in Ayurveda-ITRA) कहा स्थापित किया जाएगा - जामनगर, गुजरात

• लोकसभा ने सर्वसम्मति से संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2020 को पारित किया, विधेयक सांसदों के वेतन में से प्रभावी 30% की कटौती की अनुमति देता है - 1 अप्रैल, 2020

• आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने चालू वित्त वर्ष (FY21) में भारत की अर्थव्यवस्था में 10.2 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद की है, OECD का मुख्यालय कहा है - पेरिस

• टाइटन ने किस बैंक के साथ ‘टाइटन पे’ नाम की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ियों को लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है - भारतीय स्टेट बैंक

• किसे एड-टेक कंपनी, ग्रेट लर्निंग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है - विराट कोहली

• हाल ही में कपिला वात्स्यायन का निधन हो गया, वह एक थी - भारतीय शास्त्रीय नृत्य विद्वान

• एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा जिसको भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है - टेको कोनिशी

• ग्रेट लर्निग ने जिस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की - विराट कोहली

• केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए प्रगति और सक्षम छात्रवृति योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति राशि 5,000 से बढ़ाकर जितने हजार रूपये प्रति वर्ष कर दिया है - 50 हजार

• भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी - 20,000 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस कंपनी ने नए संसद भवन को बनाने का ठेका 861 करोड़ रूपए की बोली लगाकर हासिल कर लिया है - टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड

• केंद्र सरकार ने बिहार के जिस शहर में एम्स की स्थापना करने घोषणा की है - दरभंगा

• हाल ही में चीन से जिस देश के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड ने अपना पद से इस्तीफा दे दिया है - अमेरिका

• हाल ही में जिस देश ने अपने सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की योजना जारी की है - अमेरिका

• जिस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने वाले ‘अब्राहम एकॉर्ड’ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं - इजरायल

• आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के अनुमान के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2021 (2020-21) में कितने प्रतिशत कमी होने की उम्मीद है - 10.2%

• किस राज्य सरकार ने अपने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के इकोसिस्टम को विकसित करने हेतु भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं - राजस्थान

• जाने-माने खिलाड़ी सदाशिव पाटिल का निधन हो गया, वह किस खेल से जुड़े थे - क्रिकेट

• किस परोपकारी फाउंडेशन ने भारत में किसान आजीविका को बेहतर बनाने में मदद हेतु 4.5 मिलियन अमरीकी डालर के कुल दो नए अनुदानों की घोषणा की - वॉलमार्ट फाउंडेशन

• ग्लोबल आयुर्वेद समिट के चौथे संस्करण का विषय क्या है जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू ने किया था - "महामारी के दौरान आयुर्वेद के लिए उभरते अवसर"

• भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भारत में मैग्नेटिक लेविटेशन प्रोजेक्ट्स के लिए किस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं - स्विसरेपिड एजी

Comments

Popular From Month

National symbols of India

list of pm with time period

Oaths and Resignations

20 Most Important Question of India GK General Knowledge

List of Former Chairmen of the UPSC

The Hindu Vocabulary For All Competitive Exams | 06-09-2020

Daily CA One Liners , 14 September 2020

Important Concepts and Formulas - Logarithm

Current Affairs 29th March 2017

Important Points about Andhra Pradesh