MP Patwari Last Year Exam Paper

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,

MP Patwari Last Year Exam Paper

Year – 2008 Patwari Exam  

  • नीली क्रांति संबंधित है – मछली उत्पादन से
  • IR – 36 किस फसल की प्रजाती है – धान
  • यूरिया खाद से कौन सा तत्व प्राप्त होता है – नाइट्रोजन
  • यूरिया खाद में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है – 46
  • एक हेयक्टर कितने एकड के बराबर होता है – 2.47 एकड
  • मं प्रं में कपिलधारा योजना का ध्येय क्या है – क्रषि भूमि हेतू सिचाई उपलब्ध कराना
  • महात्मा गांधी राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में एक अकुशल मजदूर को एक वित्तीय बर्ष में कितने दिन की रोजगार गारंटी है – 100 दिन
  • राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना का नाम कब महात्मा गांधी राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा कर दिया गया – 2009
  • राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना भारत में कब से शुरू की गई – 2 फरवरी 2006
  • मध्यप्रदेश में बर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई हेतू रोकने के लिये कौन सी योजना है – बलराम ताल योजना
  • बलराम ताल योजना का शुभारंभ कब किया गया – 25 मई 2007
  • DAP का पूरा नाम क्या है – डाइ अमोनियम फास्फेट
  • जिरा की खेती के लिये कौन सा राज्य प्रसिद्ध है – गुजरात
  • भारत में क्रषि बर्ष की अवधि क्या है – 1 जनवरी से 31 दिसंबर
  • भारत में श्वेत क्रांति के जनक कौन थे – डां वर्गिस कुरियन
  • श्वेत क्रांति किससे संबंधित है – दुग्ध उत्पादन से
  • श्वेत क्रांति की गति को तेज करने के लिये कौन सा अभियान चलाया गया – आपरेशन फ़्लड
  • सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है – मध्यप्रदेश
  • जमनापारी किस पशु की किस्म है – बकरी
  • साहीवाल किस पशु की किस्म है – गाय
  • बालिकाओं के शैक्षिणिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्यप्रदेश में शुरु की गई – लाडली लक्षमी योजना
  • लाडली लक्षमी योजना कब शुरु की गई – 1 अप्रैल 2007
  • बीजों की श्रंखला में सर्वोच्च आनुवांशिक शुद्दता किसमें होती है – प्रजनक बीज में
  • आंवले में कौन सा विटामिन पाया जाता है – विटामिन C
  • किस पेड की पत्तियां पशुओ को अधिकतम प्रोटीन करती है – सूबबूल
  • कडकनाथ किस पशु की किस्म है – मुर्गा
  • भारत की किस फिल्म नें ग्रामीण भारत के किसानों की समस्याओं का वर्णन किया है – दो बीघा जमीन
  • डां बाबा साहब अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां स्थित है – महू (इंदौर के पास)
  • PCO का पूरा नाम क्या है – पब्लिक काल आफिस

Year – 2012 (Schedule – 1) Patwari Exam

  • परेशन फ़्लड (1970) को किसने शुरु किया – राष्ट्रीय डेयरी विकाश बोर्ड
  • दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना शुरु की गई – 2004
  • भूमि सुधार के बिषय किस सूची से संबंधित है – राज्य सूची
  • प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में क्या शामिल है – वेसिक शिक्षा , पोषाहार , पेयजल , स्वास्थ्य , ग्रामीण सडकें व आवास
  • धूसर क्रांती का संबंध है – उर्वरक उत्पादन से
  • विश्व खाद्ध दिवस मनाया जाता है – 16 अक्टूबर
  • समोच्च क्रषि किन क्षेत्रों हेतु उपयुक्त है – अपरदन प्रभावित पहाडी क्षेत्रों के लिये
  • कस्तूरबा गांधी विध्यालय योजना कब शुरु की गई – 2005
  • नाबार्ड किससे संबंधित है – क्रषि एवं ग्रामीण विकाश हेतु एक शीर्ष वित्तीय संस्था
  • केंद्रीय आलु अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – शिमला
  • क्रष्ण क्रांति का संबंध किससे है –  वैकल्पिक ऊर्जा से
  • मध्यप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौन सी म्रदा पाई जाती है – काली म्रदा
  • मध्यप्रदेश का कौन सा जिला अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है – मुरैना
  • राज्य में सिंचाई का प्रमुख साधन क्या है – कुऐं व नलकूप
  • मध्यप्रदेश में गेहू का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है – होशंगाबाद
  • सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन कौन से जिले में होता है – उज्जैन
  • राज्य की बारहबीं पचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र हेतु सर्वाधिक राशि का प्रावधान है – सामाजिक सेवा
  • मध्यप्रदेश के कितने जिले मनरेगा योजना के अंतर्गत आते है – सभी 51 जिले
  • जननी सुरक्षा योजना किससे संबंधित है – महिलाओं को संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु
  • राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – इंदौर में
  • भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई कहां स्थापित की गई  – इंदौर
  • अशोक मेहता समिति का गठन कब किया गया – 1977
  • पंचायती राज व्यवस्था को किसकी सिफरिश पर संवैधानिक दर्जा मिला – लक्ष्मीमल सिंघवी समिति
  • राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना कब शुरु की गई – 2006


Year – 2012 (Schedule – 2) Patwari Exam

  • मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम कितनी जनसंख्या वाले गावों को पेयजल की सुविधा दी जायेगी – 1000
  • कपास की खेती हेतु कौन सी म्रदा उपयुक्त है – काली म्रदा
  • B.M. व्यास समिति किससे संबंधित है – क्रषि एवं ग्रामीण साख विस्तार
  • थाइमीन की सर्वाधिक मात्रा बाला फल कौन सा है – काजू
  • संसार का सर्बाधिक सब्जी उत्पादक राज्य कौन सा है – भारत
  • भारतीय किसानों को वित्तिय सहायता हेतू अल्पकालीन लोन कितनी अवधि हेतू दिया जाता है – 15 माह
  • कौन सी क्रषि पद्धति 21 वीं सदी की क्रषि हेतु आवश्यक मानी जा रही है – पारिस्थितिकीय क्रषि
  • गुलाबी कांती किससे संबंधित है – झींगा उत्पादन से
  • परमाकल्चर किसका पर्याय है – पारिस्थितिकीय क्रषि से
  • दीनदयाल चलित अस्पताल योजना राज्य में कबसे स्वास्थ्य सेबायें उपलब्ध करा रही है – 2006
  • प्रदेश की प्रमुख व्यापारिक फसल कौन सी है – सोयाबीन
  • राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है – रतलाम
  • मध्यप्रदेश नें प्रतिव्यक्ति औसत क्रषि भूमि कितनी है – 0.25 हेयक्टर
  • जबाहरलाल नेहरू क्रषि विश्वविध्यालय कहां स्थित है – जबलपुर में
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (2008) का मुख्य उद्देश्य क्या है – गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना
  • राज्य के बनों में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा व्रक्ष पाया जाता है – सागौन का
  • राज्य के किस अभ्यारण को प्रोजेक्ट टाइगर योजना में शामिल किया है – रातापानी
  • मध्यप्रदेश में वानिकी हेतू प्रोत्साहन योजना पंचवन योजना कब से शुरू की गई – 1975
  • मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया – 1994
  • राज्य में नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया – 1961
  • राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना कब की गई _ 1964
  • राज्य योजना मण्डल के पदेन अध्यक्ष होते है – मुख्यमंत्री

Year – 2012 (Schedule – 3) Patwari Exam  

  • भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है – डां एम. एस. स्वामीनाथन
  • भारत में प्रथम क्रषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई – पंतनगर में 
  • झूम खेती मुख्यता भारत के किस क्षेत्र में होती है – पुर्वोत्तर राज्यों में 
  • भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा सर्वप्रथम किस प्रदेश में प्रारंभ किया गया – आंध्रप्रदेश 
  • सर्वाधिक कार्बोहाइट्रेट किस फसल में पाया जाता है – मक्का में 
  • किस म्रदा की उर्वरा शक्ति अधिक होती है – कलोढ म्रदा
  • बेसाल्ट चट्टानों से किस म्रदा का निर्माण होता है – काली मिट्टी 
  • जलोढ म्रदा का PH मान कितना होता है – 7 से अधिक 
  • मालबा के पठार पर कौन सी म्रदा पाई जाती है – काली मिट्टी
  • राज्य में सर्वाधिक शुद्ध क्रषि भूमि किस जिले में है – उज्जैन 
  • चावल का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है – बालाघाट 
  • एशिया का सबसे बडा सोयाबीन कारखाना किस जिले में है – उज्जैन 
  • अफीम का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है – मंदसौर 
  • राजय में मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना कब से शुरू की गई – 2010-11
  • क्रषि विकाश योजना अन्नपूर्णा – सूरजधारा योजना कब से शुरु की गई – 2000-01
  • प्रोजेक्ट टाइगर योजना की शुरुआत कब की गई – 1973 में 
  • वनों का राष्ट्रीयकरण करने बाला प्रथम राज्य है – मध्यप्रदेश 
  • मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है – 50 प्रतिशत 
  • राजय का प्रथम ग्राम न्यायालय कहां स्थापित किया गया – नीमच 
  • राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे – पी. वी. सिंघल 

Comments

Popular From Month

Percentage Quantitative Aptitude FOR RRB

50 IMP Multiple Choice History Questions for all exams

20 Most Important Question of India GK General Knowledge

IMP History Questions asked in PSC Examinations

important books written by sportsman

Rural Development Question and Answer

Bank Rates and Ratios

Neighbouring Countries of India | RRB NTPC

Tropical Cyclones and Hurricanes – Ockhi

Important Topics to Study for Human Geography Preparation | UPSC Civil Services (IAS) Prelims 2020