Panchayati Raj Mp Important Question
ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,
Panchayati Raj Mp Important Question
Que – मध्य प्रदेश में पंचायत की बैठक कौन बुलाता है ?
Ans – सरपंच
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापना कब की गई ?
Ans – 26 जनवरी 2001
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की शुरुआत किस स्थान से हुई ?
Ans – झांतला ( नीमच )
Que – न्यूनतम कितनी आबादी पर एक जनपद पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans – 5000
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होता है ?
Ans – प्रत्यक्ष रुप से
Que – न्यूनतम कितनी आबादी पर 1 ग्राम पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans – 1000
Que – ग्राम पंचायत में अधिकतम कितनी बार्ड हो सकती है ?
Ans – 20
Que – पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है ?
Ans – 5 वर्ष
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम सभा की सदस्य कौन होंगे ?
Ans – गांव के सभी वयस्क लोग ( 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति )
Que – मध्य प्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई मानी जा सकती है ?
Ans – ग्राम सभा
Que – मध्य प्रदेश पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सचिवालय की अवधारणा कब लागू हुई ?
Ans – वर्ष 2004
Que – “पंचायती राज संस्थाओं ने देश के राजनीतिकरण आधुनिकीकरण तथा समाजीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है” – यह कथन किसका है ?
Ans – रजनी कोठारी का
Que – पंचायती राज संस्थाओं की कार्य प्रणाली का अध्ययन करने के लिए 1977 में कौनसी समिति गठित की गई ?
Ans – अशोक मेहता समिति
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में क्या सुझाव दिए ?
Ans – 1.जिला परिषद को मजबूत बनाया जाए 2.जिले को विकेंद्रीकरण की दूरी माना जाए 3.जिलाधीश सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिला परिषद के अधीन रखे जाए
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था को कितनी स्तरीय बनाने का सुझाव दिया ?
Ans – दो स्तरीय
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था में किस स्तर को समाप्त करने का सुझाव दिया ?
Ans – ग्राम पंचायत स्तर को
Que – अशोक मेहता समिति ने विकास कार्यक्रमों की क्रियान्वयन के लिए निम्नलिखित में से कौन सी समिति को धरातलीय संगठन माना ?
Ans – मंडल पंचायत को
Que – अशोक मेहता कमेटी ने मंडल पंचायतें कितनी जनसंख्या पर गठित करने की सिफारिश की ?
Ans – 15000 से 20000 की जनसंख्या पर
Que – “राजनीतिक दल पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में खुले तौर से भाग लें” – यह किस समिति की सिफारिश है ?
Ans – अशोक मेहता समिति
Que – 73वां संविधान संशोधन द्वारा राज्यों को पंचायतों की मध्यवर्ती संस्था न बनाने के लिए कितनी जनसंख्या पर छूट दी गई है ?
Ans – 20 लाख की जनसंख्या
Que – ग्राम पंचायत का सरपंच व उपसरपंच अपना त्याग पत्र किसे देता है ?
Ans – जिला उप संचालक को
Que – ग्राम पंचायत की स्थाई समितियों का सचिव कौन होता है ?
Ans – ग्राम पंचायतों का सचिव
Que – नवीन पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत प्रथम राज्य वित्त आयोग का गठन हुआ ?
Ans – 1994
Que – जनपद पंचायत का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है ?
Ans – अतिरिक्त कलेक्टर
Que – मध्य प्रदेश में प्रथम बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कब कराए गए ?
Ans – 1994
Que – पंचायतों को कर लगाने का अधिकार कौन दे सकता है ?
Ans – राज्य विधानमंडल
Que – जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव कैसे होता है ?
Ans – अप्रत्यक्ष रुप से
Que – जनपद पंचायत का क्षेत्र कौन सा है ?
Ans – विकास खंड
Que – किस का निर्वाचन राज्य के विवेक पर छोड़ा गया है कि प्रत्यक्ष रुप से होगा या अप्रत्यक्ष रुप से ?
Ans – सरपंच का
Comments
Post a Comment