Panchayati Raj Mp Important Question

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,

Panchayati Raj Mp Important Question

Que – मध्य प्रदेश में पंचायत की बैठक कौन बुलाता है ?
Ans – सरपंच
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापना कब की गई ?
Ans – 26 जनवरी 2001
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की शुरुआत किस स्थान से हुई ?
Ans – झांतला ( नीमच )
Que – न्यूनतम कितनी आबादी पर एक जनपद पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans – 5000
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होता है ?
Ans – प्रत्यक्ष रुप से
Que – न्यूनतम कितनी आबादी पर 1 ग्राम पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans – 1000
Que – ग्राम पंचायत में अधिकतम कितनी बार्ड हो सकती है ?
Ans – 20
Que – पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है ?
Ans – 5 वर्ष
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम सभा की सदस्य कौन होंगे ?
Ans – गांव के सभी वयस्क लोग ( 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति )
Que – मध्य प्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई मानी जा सकती है ?
Ans – ग्राम सभा
Que – मध्य प्रदेश पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सचिवालय की अवधारणा कब लागू हुई ?
Ans – वर्ष 2004
Que – “पंचायती राज संस्थाओं ने देश के राजनीतिकरण आधुनिकीकरण तथा समाजीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है” – यह कथन किसका है ?
Ans – रजनी कोठारी का
Que – पंचायती राज संस्थाओं की कार्य प्रणाली का अध्ययन करने के लिए 1977 में कौनसी समिति गठित की गई ?
Ans – अशोक मेहता समिति
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में क्या सुझाव दिए ?
Ans – 1.जिला परिषद को मजबूत बनाया जाए  2.जिले को विकेंद्रीकरण की दूरी माना जाए 3.जिलाधीश सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिला परिषद के अधीन रखे जाए
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था को कितनी स्तरीय बनाने का सुझाव दिया ?
Ans – दो स्तरीय
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था में किस स्तर को समाप्त करने का सुझाव दिया ?
Ans – ग्राम पंचायत स्तर को
Que – अशोक मेहता समिति ने विकास कार्यक्रमों की क्रियान्वयन के लिए निम्नलिखित में से कौन सी समिति को धरातलीय संगठन माना ?
Ans – मंडल पंचायत को
Que – अशोक मेहता कमेटी ने मंडल पंचायतें कितनी जनसंख्या पर गठित करने की सिफारिश की ?
Ans – 15000 से 20000 की जनसंख्या पर
Que – “राजनीतिक दल पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में खुले तौर से भाग लें” – यह किस समिति की सिफारिश है ?
Ans – अशोक मेहता समिति
Que – 73वां संविधान संशोधन द्वारा राज्यों को पंचायतों की मध्यवर्ती संस्था न बनाने के लिए कितनी जनसंख्या पर छूट दी गई है ?
Ans – 20 लाख की जनसंख्या
Que – ग्राम पंचायत का सरपंच व उपसरपंच अपना त्याग पत्र किसे देता है ?
Ans – जिला उप संचालक को
Que – ग्राम पंचायत की स्थाई समितियों का सचिव कौन होता है ?
Ans – ग्राम पंचायतों का सचिव
Que – नवीन पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत प्रथम राज्य वित्त आयोग का गठन हुआ ?
Ans – 1994
Que – जनपद पंचायत का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है ?
Ans – अतिरिक्त कलेक्टर
Que – मध्य प्रदेश में प्रथम बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कब कराए गए ?
Ans – 1994
Que – पंचायतों को कर लगाने का अधिकार कौन दे सकता है ?
Ans – राज्य विधानमंडल
Que – जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव कैसे होता है ?
Ans – अप्रत्यक्ष रुप से
Que – जनपद पंचायत का क्षेत्र कौन सा है ?
Ans – विकास खंड
Que – किस का निर्वाचन राज्य के विवेक पर छोड़ा गया है कि प्रत्यक्ष रुप से होगा या अप्रत्यक्ष रुप से ?
Ans – सरपंच का

Comments

Popular From Month

50 IMP Multiple Choice History Questions for all exams

Percentage Quantitative Aptitude FOR RRB

Finance Related Parliamentary Terms

Events of 16 Oct

20 Most Important Question of India GK General Knowledge

Countries and Capitals

GRAND SLAM 2020 WINNER

List of Prime Ministers of India | RRB NTPC

IMP History Questions asked in PSC Examinations

Ashoka Inscription