Panchayati Raj Vyapam Previous Question Answer

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,

Panchayati Raj Vyapam Previous Question Answer

  • मध्य प्रदेश में ग्रामसभा किस बर्ष प्रारंभ हुई – 2001
  • पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है – पटवारी
  • 73 वें संविधान सशोधन में प्रावधान हैं – पंचायत का चुनाव कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायतों को वित्त मुहैया कराने के लिये राज्य वित्त आयोग
  • पंचायतों में महिलाओं के लिये कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है – 33 प्रतिशत
  • पंचायती राज संगठित किया जाता है – ग्राम , ब्लाक व जिला स्तर पर
  • सामुदायिक विकाश कार्यक्रम का संचालन किससे द्वारा किया गया – केंद्र सरकार द्वारा
  • वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में कितने नगर निगम हैं – 16
  • पहला भारतीय शहर जहां नगर निगम बना – मद्रास (वर्तमान चैन्नई)
  • 20 लाख से कम जनसंख्या बाले प्रदेशों में किस स्तर की पंचायत का गठन अनिवार्य नहीं है – द्वितीय स्तर (ब्लाक स्तर)
  • मध्यप्रदेश में प्रथम नगरपालिका का गठन किस शहर में हुआ – दतिया
  • मध्यप्रदेश में मेयर इन काउंसिल की महापौर सहित सदस्य संख्या है – 11
  • वर्तमान में मध्यप्रदेश में कितनी नगर पालिकाऐं है – 98
  • वर्तमान में मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायत है – 313
  • भारत में स्थानीय स्वशासन को दो भागों में बांटा गया है – ग्रामीण व नगरीय
  • अशोक मेहता समिति नें अपनी रिपोर्ट किस बर्ष प्रस्तुत की – 1978
  • भारत में किससे प्रस्ताव को स्थानीय स्वशासन का मैग्ना कार्टा कहा जाता है – लार्ड रिपन
  • रिपन प्रस्ताव किस बर्ष प्रस्तुत किये गये – 1822
  • नगर निगम की स्थापना किससे द्वारा की जाती है – राज्य विधानमंडल के एक्ट द्वारा
  • ग्राम पंचायत द्वारा किऐ गये कार्य की निगरानी व सामाजिक अंकेक्षण के लिये कौन जिम्मेदार है – ग्राम सभा
  • लार्ड मेयो द्वारा वित्तीय विकेंद्रीकरण का प्रस्ताव किस बर्ष प्रस्तुत किया गया – 1870
  • शहरी स्थानीय स्वशासन की सर्वोच्च संस्था कौन सी है – नगर निगम
  • एक ग्राम पंचायत में वार्ड की अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है – 20
  • एक जनपद पंचायत में वार्ड की अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है – 25
  • एक जिला पंचायत में वार्ड की अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है – 35
  • 1976 में किन 2 शहरों में नगर निगम स्थापित किये गये – बंबई और कलकत्ता
  • अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान की स्थापना कब हुई – 1926
  • भारतीय संबिधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है – भाग 9
  • वित्त अनुसंधान समिति की रिपोर्ट किस बर्ष प्रस्तुत की गई – 1949
  • मेयर पद के लिये न्यूनतम आयु है – 25
  • ब्लाक स्तर पर एक पंचायत समिति है – प्रशासनिक सत्ता के रूप में
  • संविधान के 73 वें संविधान संशोधन द्वारा ग्राम पंचायतों को सौपें गये कार्यों का उल्लेख है – 11 वी अनुसूची में
  • भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति
  • भारतीय संविधान के भाग 9 में कितने अनुच्छेद हैं – 16
  • नगर पंचायत समिति में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होते हैं – 6
  • मध्यप्रदेश में जिला पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन किस तरह किया जाता है – निर्वाचित सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से
  • मध्यप्रदेश में जनपद पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन किस तरह किया जाता है – निर्वाचित सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से
  • मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत के अध्यक्ष ( सरपंच ) का निर्वाचन किस तरह किया जाता है – ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
  • मध्यप्रदेश में पंचायती राज संस्थाओ के प्रथम चुनाव कब हुये – 1994
  • नगरीय क्षेत्र की परिभाषा के अनुसार पुरुष जनसंख्या का कम से कम कितना प्रतिशत से अधिक गैर क्रषि कार्यों में लगा होना चाहिये – 75 प्रतिशत


  • पंचायती राज संस्थाये अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं – सरकारी अनुदान पर
  • पंचायतो के कितने सदस्य जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त किये जाते हैं – 5 सदस्य
  • राज्य वित्त आयोग का गठन कितने बर्ष के लिये किया जाता है – 5 वर्ष
  • महानगर का प्रथम नागरिक किसे कहते हैं – महापौर (मेयर) को
  • भारत में ग्राम सभा वर्ष मनाया गया – 2009 -10
  • ग्राम सभा को पुनर्जीवित करनें की सलाह किस समिति द्वारा दी गई – एल. एम. सिंघवी समिति
  • पंचायत दिवस किस दिन मनाया जाता है – 24 अप्रैल
  • मध्यप्रदेश में किस बर्ष संशोधन कर महापौर का चुनाब प्रत्यक्ष विधि से व कार्यकाल 5 बर्ष कर दिया गया – 1997
  • पंचायतों को लिटिल रिपब्लिक किसने कहा है – चार्ल्स मेटकाफ नें
  • किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था नही है – नागालैंड , मेघालय व मेघालय में
  • ब्लाक पंचायत को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है – पंचायत समिति के नाम से
  • जी. के. वी. राव समिति नें अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की – दिसंबर 1985
  • “पंचायत चुनाव राजनीतिक दल के आधार पर होने चाहिये” यह सुझाव किस समिति ने दिया –अशोक मेहता समिति
  • लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई किसे कहा जाता है – ग्राम सभा
  • भारतीय संविधान का भाग 9 – क किससे संबंधित है – नगर पालिकाओं से
  • कौन नगर निगम का अंश नही है – उप- महापौर
  • 74 बां संविधान संशोधन संबंधित है – नगर पालिकाओं से
  • नगरपालिकाओं का कार्यकाल होता है – 5 बर्ष
  • पंचायती राज व्यवस्था को द्वि-स्तरीय बनाने का सुझाव दिया – अशोक मेहता समिति ने
  • राज्य निर्वाचन आयोग के गठन से संबंधित अनुच्छेद है – 243 K (243 ट)
  • पंचायती राज व्यवस्था में प्रशासन की बुनियादी इकाई है – ग्राम पंचायत
  • भारत में स्थानीय स्वायत्त संस्था का आरंभ कब हुआ – 1687
  • पंचायत के चुनाव लडने के लिये उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिये – 21 बर्ष (सरपंच के लिये भी 21 बर्ष)
  • मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 को किस दिनांक को पारित किया गया – 25 जनवरी 1994
  • ग्राम पंचायत स्तर के अध्यक्ष (सरपंच) का चुनाब किस रीति से हो अर्थात प्रत्यक्ष होना है या अप्रत्यक्ष यह कौन तय करता है – राज्य का विधानमंडल
  • संविधान की सातवीं अनुसूची में वर्णित राज्य सूची में पांचवी प्रवष्टि किससे संबंधित है –स्थानीय स्वशासन से
  • भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में पंचायती राज नहीं है – दिल्ली
  • “जिला पंचायत का सभापती जिलाधीश होना चाहिये” यह सुझाव किस समिति द्वारा दिया गया – बलबंत राय मेहता समिती द्वारा
  • 74 वां संविधान संशोधन कब लागू किया गया – 1 जून 1993
  • मध्यप्रदेश का पहला ग्राम न्यायालय कौन सा है – झांतला (नीमच)
  • मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया – 1 फरवरी 1994
  • स्वतंत्र भारत में पंचायती राज की अवधारणा की सिफारिश किसने की – महात्मा गांधी ने
  • पंचायतों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 50 प्रतिशत करने हेतू किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया – 243 D
  • जी.वी.के. राव समिति का गठन कब हुआ – 1985 में
  • अशोक मेहता समिति का गठन कब हुआ – 1977
  • ग्राम पंचायतों को संगठित करने हेतु राज्य को निर्देश संविधान के किस भाग में हैं – भाग – 4
  • मध्यप्रदेश में एकीक्रत मसाला फसल योजना का कार्यान्वयन किसके द्वारा किया जाता है –पंचायती राज संस्थाओं द्वारा
  • नगर निगम का राजनीतिक प्रशासक कौन होता है – महापौर
  • स्थानीय सरकार को प्रांतो का विषय किस अधिनियम के तहत बनाया गया – 1935 के अधिनियम द्वारा

Comments

Popular From Month

list of pm with time period

Important Points about Kerala

Indian Airforce Day 8 Oct

Failure of Great Indian Revolt of 1857 and Its Causes

WORK AND TIME PRACTICE QUESTIONS

National Wildlife Day

Taj Mahal

The Revolt of 1857 —the First War of Independence

Firsts Indian Railways

World History