mp patwari 2017 ( मप पटवारी ) mp gk question answer in hindi

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,

mp patwari 2017 ( मप पटवारी ) mp gk question answer in hindi


प्रश्न➜ग्वालियर के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
उत्तर➜सूरज सेन

प्रश्न➜ब्रेडरी नामक जाति का बारहसिंगा केवल एक ही राष्ट्रीय उद्यान मे पाया जाता है?
उत्तर➜कान्हा किसली

प्रश्न➜मध्यप्रदेश में भिलाव वन उपज कहां से एकत्रित की जाती हैं ?
उत्तर➜छिन्दवाड़ा

प्रश्न➜चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजधानी कहां पर थी ?
उत्तर➜उज्जयिनी

प्रश्न➜बान्धवगढ राष्ट्रीय उद्यान पूर्व मे शहडोल जिले मे आता था अब किस जिले में आता है?
उत्तर➜उमरिया

प्रश्न➜मध्यप्रदेश में “संजीवनी संस्थान” कहां स्थित हैं ?
उत्तर➜भोपाल

प्रश्न➜किस जनजाति का मूल निवास कोटा(राजस्थान) और गुना(मध्यप्रदेश) तक का क्षेत्र हैं ?
उत्तर➜सहरिया

प्रश्न➜मध्यप्रदेश में कपड़ो का शहर कहा जाता हैं ?
उत्तर➜इन्दौर

mp patwari 2017 ( मप पटवारी ) mp gk question answer in hindi

प्रश्न➜कौनसा नगर ताम्रपाषाणयुगीन मालवा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था ?
उत्तर➜नवदाटोली (इन्दौर)

प्रश्न➜राज्य में 11वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक बजट किस क्षेत्र में दिया गया हैं ?
उत्तर➜सामाजिक सेवाएं

प्रश्न➜1956 ई. में मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र महाराष्ट्र मे मिला दिया गया ?
उत्तर➜विदर्भ

प्रश्न➜मध्यप्रदेश में 1857 की क्रांति का विद्रोह सर्वप्रथम कहा हुआ था ?
उत्तर➜बानपुर और सागर

प्रश्न➜धार के दुर्ग का पुनर्निमाण किस मुस्लिम शासक ने करवाया था?
उत्तर➜मुहम्मद तुगलक

प्रश्न➜मध्यभारत के पठार का प्रमुख चीनी कारखाना डबरा किस जिले मे है?
उत्तर➜ग्वालियर

मध्यप्रदेश का कौनसा संभाग क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा हैं ?
उत्तर➜जबलपुर संभाग

प्रश्न➜मध्यप्रदेश राज्य में कितने प्रतिशत सिंचाई तालाबों द्वारा होती हैं ?
उत्तर➜23 प्रतिशत

प्रश्न➜झाबुआ में मंहगाई विरोधी आन्दोलन कब चलाया गया था ?
उत्तर➜1935

प्रश्न➜कपिलधारा व दुग्धधारा जलप्रपात किस जिले मे है?
उत्तर➜शहडोल

प्रश्न➜निम्न में से ग्रेफाइट का उत्पादन मध्यप्रदेश के किस स्थान से होता हैं ?
उत्तर➜बैतूल

mp patwari 2017 ( मप पटवारी ) mp gk question answer in hindi





प्रश्न➜मध्य्प्रदेश राज्य का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर हैं ?
उत्तर➜गजराराजे चिकित्सा महाविश्वविद्यालय (ग्वालियर)

प्रश्न➜मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वन पाया जाता हैं ?
उत्तर➜मण्डला

प्रश्न➜म.प्र. मे प्रथम ग्राम न्यायालय कहा प्रारम्भ किया गया?
उत्तर➜झातला(नीमच)

प्रश्न➜1923 मे कहा से झण्डा सत्याग्रह क शुभारम्भ हुआ?
उत्तर➜जबलपुर

प्रश्न➜मध्यप्रदेश का एक मात्र शहर जहां पर IIT और IIM विश्वविद्यालय खोले गये हैं ?
उत्तर➜इन्दौर

प्रश्न➜मध्य भारत पर हूणों ने किस शताब्दी में आक्रमण किया था ?
उत्तर➜छठी शताब्दी

प्रश्न➜मध्यप्रदेश में पगल्या किस अंचल की लोकचित्र कला हैं ?
उत्तर➜मालवा

प्रश्न➜म.प्र. उत्सव कहा होता है?
उत्तर➜दिल्ली

मध्यप्रदेश के सॉंची में किस समुदाय का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं ?
उत्तर➜बौद्ध

प्रश्न➜पादप एवं जीवाश्म के लिए कौन सा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है?
उत्तर➜फासिल

प्रश्न➜म.प्र मे एस्बेस्टस किस जिले मे पाया जाता है?
उत्तर➜झाबुआ

प्रश्न➜किस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य का विभाजन हुआ था?
उत्तर➜1 नवम्बर, 2000

प्रश्न➜खपड़ीपानी पहाड़ से कौनसा अयस्क निकाला जाता हैं?
उत्तर➜बॉक्साइट

प्रश्न➜मध्यप्रदेश राज्य से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं?
उत्तर➜18

प्रश्न➜मालवा के पठार में सबसे ऊंची चोटी कौन-सी हैं?
उत्तर➜जनापाव

प्रश्न➜कौनसी रानी रामगढ़ की झॉंसी की रानी के नाम से प्रसिद्ध हैं?
उत्तर➜रानी दुर्गावती

प्रश्न➜विश्वविख्यात खजुराहो मन्दिर का निर्माण चन्देल राजाओ ने कब कराया?
उत्तर➜950-1050 ई के मध्य

प्रश्न➜प्रदेश मे कोरडम निम्न से कौन से जिले मे है?
उत्तर➜सीधी

mp patwari 2017 ( मप पटवारी ) mp gk question answer in hindi

प्रश्न➜नचना कुठार का अभिलेख किस शासक से संबंधित हैं?
उत्तर➜व्याघ्रराज

प्रश्न➜किस नदी को चर्मावती के नाम से भी जाना जाता हैं ?
उत्तर➜चम्बल

प्रश्न➜” धान अनुसंधान केन्द्र” मध्यप्रदेश राज्य में कहा स्थापित किया गया हैं ?
उत्तर➜बड़वानी

प्रश्न➜खनिज के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में स्थान हैं?
उत्तर➜सातवाँ

प्रश्न➜मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक गेहुं का उत्पादन होता हैं?
उत्तर➜होशंगाबाद

प्रश्न➜मध्यप्रदेश में कहां पर न्यूनतम तापमान रहता हैं?
उत्तर➜पचमढ़ी


Comments

Popular From Month

list of pm with time period

Important Points about Kerala

Indian Airforce Day 8 Oct

Failure of Great Indian Revolt of 1857 and Its Causes

WORK AND TIME PRACTICE QUESTIONS

National Wildlife Day

Taj Mahal

The Revolt of 1857 —the First War of Independence

Firsts Indian Railways

Sports-General Knowledge questions and answers