Mp Patwari 2017 ( मप पटवारी ) – Special Gk in Hindi

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,

Mp Patwari 2017 ( मप पटवारी ) – Special Gk in Hindi

Que 1 – ग्राम विकास विभाग की स्थापना कब हुई
Ans 1 – 1974
Que 2 – राज्य व जिले के बीच समन्वयक कौन होता है
Ans 2 – जिलाधीश
Que 3 – छावनी बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है
Ans 3 – सेना का मुख्य अधिकारी
Que 4 – मध्य प्रांत की जनपद योजना (1948) के निर्माता थे
Ans 4 – द्वारिका प्रसाद मिश्र
Que 5– भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों के लिए कहा गया है
Ans 5 – 243
Que 6 – जिला नियोजन समिति का गठन किस संविधान संशोधन के तहत किया गया
Ans 6 – 74वां संविधान संशोधन
Que 7– मध्य प्रदेश में प्रथम नगर निगम कहाँ स्थापित किया गया
Ans 7 – (जबलपुर 1864 )
Que 8 – मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम कौन सा है
Ans 8 – जबलपुर
Que 9 – मध्य प्रदेश में प्रथम नगर पालिका कहाँ स्थापित की गई
Ans 9 – दतिया ( 1907 )
Que 10 – पंचायत समिति का बजट , पंचायत समिति के समक्ष कौन पेश करता है
Ans 10 – विस्तार अधिकारी
Que 11 – किस समय काल को पंचायती राज का उत्थान काल कहा जाता है
Ans 11 – 1959 – 1964
Que 12 – किस समयकाल को पंचायती राज का ठहराव काल कहा जाता है
Ans 12 – 1965 – 1968
Que 13 – किस समयकाल को पंचायती राज का ह्रास काल कहा जाता है
Ans 13 – 1969 – 1983
Que 14 – किस समयकाल को पंचायती राज का पुनरोदय काल कहा जाता है
Ans 14 – 1983 से आगे के काल को
Que 15 – सामुदायिक बिकाश कार्यक्रम का विचार किस देश से लिया गया है
Ans 15 – रूस
Que 16 – ब्रिटिश सरकार ने भारत में पहला नगर निगम कब और कहां स्थापित किया
Ans 16 – चैन्नई में 1887 में
Que 17 – “ गावों के लोगों को अधिकार सौंपनें चाहिये ! उनको काम करने दो चाहे वो हजार गलतियां करें , इससे घबराने की जरूरत नही है , पंचायतों को अधिकार दो ” यह कथन किसका है
Ans 17 – जबाहरलाल नेहरू
Que 18 – किसने पंचायती राज को देशी तथा प्राचीन सामुदायिक लोकतंत्र के समान बताया
Ans 18 – जयप्रकाश नारायण
Que 19 – “ सामुदायिक विकाश कार्यक्रम की बुनियादी त्रुटि यह है कि जनता का इसमें सहयोग नहीं मिला ” यह कथन किस कमेटी का है
Ans 19 – बलबंत राय मेहता कमेटी
Que 20 – “ एक कार्यक्रम को जिसका कि लोगों के दिन प्रतिदिन के जीवन से संबंध है , केवल उन्हीं लोगों द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है ” यह कथन किस कमेटी का है ?
Ans 20 – बलबंत राय मेहता कमेटी

Mp Patwari 2017 ( मप पटवारी ) – Special Gk in Hindi

Que 21 – “ जब तक स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी और अधिकार नहीं सौंपे जाते , संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के सिद्धांतो का राजनीतिक और विकाश संबंधित लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता ” यह कथन किस कमेटी का है ?
Ans 21 – बलबंत राय मेहता कमेटी
Que 22 – मंडल पंचायत की स्थापना किस कमेटी की सिफारिश पर हुई
Ans 22 – अशोक मेहता कमेटी
Que 23 – लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की शुरुआत करने बाला भारत का प्रथम राज्य कौन सा है
Ans 23 – राज्स्थान
Que 24 – नगर निगम के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है
Ans 24 – मेयर
Que 25 – राष्ट्रीय विस्तार सेवा योजना किस बर्ष लागू हुई
Ans 25 – 1953
Que 26 – क्रषि लागत व मूल्य कहां आयोग स्थित है ?
Ans 26 – मुंबई में
Que 27 – भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल किस फसल का है
Ans 27 – गेंहू
Que 28 – हाल ही में विकसित टर्मिनेटर तकनीकी का उपयोग किस फसल में होता है
Ans 28 – चावल
Que 29 – पौधों के जीवन के लिये आवश्यक तत्वों की संख्या कितनी है
Ans 29 – 13
Que 30 – राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है
Ans 30 – जबलपुर में
Que 31 – सामुदायिक विकाश कार्यक्रम में क्या शामिल है
Ans 31 – क्रषि कार्य , स्वास्थ्य व समाज कल्याण
Que 32 – भारतीय गावों में सामाजिक स्तरीकरण का प्रमुख आधार कौन सा है
Ans 32 – जाति
Que 33 – गावों में स्त्रियों की निम्न सामाजिक स्थिति के क्या कारण है
Ans 33 – अशिक्षा , बाल विवाह व पुरुषों पर आर्थिक निर्भरता
Que 34 – एक पटवारी का संबंध होता है
Ans 34 – पटवार हलके से
Que 35 – मध्यप्रदेश राजस्व मंडल का न्यायिक मुख्यालय किस शहर में स्थित है
Ans 35 – ग्वालियर
Que 36 – देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ हुई
Ans 36 – 1998-99
Que 37 – NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) [राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक] की स्थापना कब हुई ?
Ans 37 – 12 जुलाई 1982
Que 38 – नाबार्ड की स्थापना किस पंचबर्षी योजना के दौरान हुई
Ans 38 – छटवीं (6th)
Que 39 – नाबार्ड का मुख्यालय कहां है
Ans 39 – मुंबई
Que 40 – क्रषि हेतु व्यापारिक बैंक किस प्रकार का लोन देते है
Ans 40 – अल्पकालीन व मध्यकालीन लोन


Mp Patwari 2017 ( मप पटवारी ) – Special Gk in Hindi

Que 41 – अल्पकालीन लोन की अवधि क्या होती है
Ans 41 – अधिकतम 15 माह
Que 42 – मध्यकालीन लोन की अवधि क्या होती है
Ans 42 – 15 माह से 5 बर्ष
Que 43 – केंद्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर कार्य करते है
Ans 43 – जिला स्तर पर
Que 44 – पीली क्रांति किससे संबंधित है
Ans 44 – तिलहन
Que 45 – धान में चावल की प्रतिशत मात्रा होती है
Ans 45 – 66 प्रतिशत
Que 46 – स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) कब शुरु हुई
Ans 46 – अप्रेल 1999
Que 47 – भारतीय क्रषि में कौन सी बेरोजगारी पाई जाती है
Ans 47 – मौसमी बेरोजगारी
Que 48 – भारत में कितने प्रतिशत जनसंख्या गरीव है
Ans 48 – 27.5
Que 49 – राष्ट्रीय बीज निगम का क्या कार्य है
Ans 49 – उन्नत बीजों का उत्पादन करना व वितरण करना
Que 50 – भारत में हरित क्रांति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही
Ans 50 – गेहूं और चावल
Que 51 – भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है
Ans 51 – मिश्रित अर्थव्यवस्था
Que 52 – भारत में प्रथम क्रषि विश्वविद्दालय की स्थापना कहां की गई
Ans 52 – पंतनगर
Que 53 – निर्वाचन नामावली तैयार करने हेतु शक्ति किससे पास है
Ans 53 – पंच के पास
Que 54 – ग्राम पंचायत की कोई समिति कितनें व्यक्तियों को संयोजित कर सकती है
Ans 54 – दो व्यक्ति
Que 55 – किसी पंच या संरपंच को वापस बुलाने हेतु नियत बैठक में मतदान कैसे होता है
Ans 55 – गुप्त मतदान
Que 56 – राष्ट्रीय ग्रामीण विकाश संस्थान की स्थापना किस स्थान पर हुई है
Ans 56 – हैदरावाद
Que 57 – प्याज की बुबाई कब की जाती है?
Ans 57 – अक्टूबर – नवंबर
Que 58 – सहारनपुर – 6 किस फसल की प्रजाति है?
Ans 58 – आलू की
Que 59 – मूंगफली के दाने मे प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?
Ans 59 – 25-33%
Que 60 – नई कृषि नीति की घोषणा कब की गई?
Ans 60 – जुलाई 2000

Mp Patwari 2017 ( मप पटवारी ) – Special Gk in Hindi

Que 61 – झूमिंग खेती भारत के किन प्रदेशों में होती है?
Ans 61 – पूर्वोत्तर राज्यों में
Que 62 – मध्य प्रदेश के किस जिले में चावल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
Ans 62 – बालाघाट
Que 63 – मध्य प्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब अस्तित्व में आई?
Ans 63 – 26 जनवरी 2001
Que 67 – मध्य प्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय झांतला गांव में प्रारंभ की गई थी (2001 में) झांतला किस जिले में है?
Ans 67 – नीमच
Que 68 – भारत मे प्रति वर्ष “कृषक दिवस” किस दिन मनाया जाता है?
Ans 68 – 23 दिसंबर
Que 69 – वह फसल जो रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, क्या कहलाती है?
Ans 69 – जायद की फसल

Comments

Popular From Month

National symbols of India

list of pm with time period

Oaths and Resignations

20 Most Important Question of India GK General Knowledge

List of Former Chairmen of the UPSC

The Hindu Vocabulary For All Competitive Exams | 06-09-2020

Daily CA One Liners , 14 September 2020

Important Concepts and Formulas - Logarithm

Current Affairs 29th March 2017

Important Points about Andhra Pradesh