Rural Development in India

ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,

Rural Development in India

Que – संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा कब किया गया ?
Ans – 25 सितंबर 2001
Que – पोषणीय कृषि के तीन अंग कौन से हैं ?
Ans – 1. एक ही खेत पर हर वर्ष एक ही फसल न बोना , 2.एक से अधिक फसलों को एक साथ बोना , 3.खेत का पानी खेत में हार का पानी हार में व्यवस्था को अपनाना
Que – मध्यप्रदेश में वानिकी प्रोत्साहन हेतु पंचवन योजना कब से शुरू की गई ?
Ans – 1975
Que – संजीवनी संस्थान कहां स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – मध्यप्रदेश में उद्यानिकी मिशन कब से शुरू किया गया ?
Ans – 2006 -07
Que – प्रदेश में सर्वाधिक पशु घनत्व किस जिले में है ?
Ans – टीकमगढ़
Rural Development in India
Que -राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारंभ की गई ?
Ans – 1999 -2000
Que – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है ?
Ans – रतलाम
Que – मध्यप्रदेश में अफीम का उत्पादन किस जिले में होता है ?
Ans – मंदसौर।
Que – मध्यप्रदेश में गांजे का उत्पादन किस जिले में होता है ?
Ans – खंडवा
Que – मध्य प्रदेश में सर्वाधिक शुद्ध कृषिगत भूमि किस जिले में है ?
Ans – उज्जैन
Que – मध्य प्रदेश में न्यूनतम शुद्ध कृषिगत भूमि किस जिले मे ?
Ans – मंडला
Que – मध्यप्रदेश राज्य में सर्वप्रथम किस नहर का निर्माण हुआ ?
Ans – वेनगंगा नहर
Que – मध्यप्रदेश राज्य में सिंचाई का प्रमुख साधन कौन सा है ?
Ans – कुए और नलकूप
Rural Development in India
Que – जलोढ़ मृदा का पी एच मान कितना होता है ?
Ans – 7 से अधिक
Que – भारत में न्यूनतम समर्थन कीमतें सरकार द्वारा वर्ष में कितनी बार घोषित की जाती है ?
Ans – दो बार
Que – भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई ?
Ans – पंतनगर
Que – सघन पशु विकास कार्यक्रम कब चलाया गया ?
Ans – 1964 – 1965
Que – आम्रपाली प्रजाति है ?
Ans – आम की
Que – भारत में सबसे अधिक गरीब किस राज्य में हैं ?
Ans – उड़ीसा
Que – स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना कब शुरू की गई ?
Ans – अप्रैल 1999
Que – स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब लागू की गई ?
Ans – दिसंबर 1997
Rural Development in India
Que – प्रछन्न बेरोजगारी का दूसरा नाम क्या है ?
Ans – छिपी बेरोजगारी
Que – विश्व में भारत का चाय उत्पादन में कौन सा स्थान है ?
Ans – पहला
Que – विश्व में भारत का चावल उत्पादन में कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
Que – भारत में चावल की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता कितने किलोग्राम है ?
Ans – 2127 किलोग्राम
Que – भारत में सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 40%
Que – भारत में 4 हेक्टर तक की जोतों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 93 %
Que – भारत में भूमि का प्रति व्यक्ति क्षेत्रफल कितना है ?
Ans – 0.38 हेयक्टर
Que – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान सिर्फ 2 प्रतिशत है भारत में कितना प्रतिशत है ?
Ans – 25.6%
Rural Development in India
Que – “भारतीय किसान ऋण में ही जन्म लेता है और ऋण में ही पलता है और ऋण में ही मर जाता है” – यह कहना है ?
Ans – कृषि मूल्य आयोग का
Que – नाबार्ड एक शीर्ष वित्तीय संस्था है जो बनी हैै ?
Ans – कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु
Que – राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1988
Que – समोच्च कृषि किन क्षेत्रों में अपनाई जाती है ?
Ans – अपरदन प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों में
Que – सामूहिक कृषि का प्रचलन सर्वप्रथम किस देश में शुरू किया गया था ?
Ans – पूर्व सोवियत संघ (रूस)
Que – प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में क्या सम्मिलित है ?
Ans – बेसिक शिक्षा , पोषाहार , पेयजल , स्वास्थ्य , ग्रामीण सड़के तथा आवास
Que – भूमि सुधार के विषय किस सूची से संबंधित है ?
Ans – राज्य सूची
Que – धारणीय कृषि का अर्थ है ?
Ans – आत्मनिर्भरता
Rural Development in India
Que – कृषि में युग्म पैदावार का आशय क्या उगाने से है ?
Ans – एक ही साथ दो फसल
Que – भारत में खाद्य समस्या का प्रारंभ कब से हुआ ?
Ans – 1947
Que – भारत में ग्राम त्रण का सबसे प्रमुख स्त्रोत कौन सा है ?
Ans – साहूकार
Que – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किस प्रकार की खेती की जाती है ?
Ans – दियारा खेती
Que – भारत में अर्थव्यवस्था किस प्रकार की है ?
Ans – मिश्रित
Que – निम्नलिखित कथन किसका है – “ग्रामीण जीवन सुझाव देता है बचाव जबकि नागरिक जीवन सुझाता है खर्च करो” ?
Ans – ई ए रास
Que – किसी पदार्थों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों के बारे में अनुशंसा करता है ?
Ans – कृषिगत लागत एवं मूल्य आयोग
Que – “भारतीय कृषि मानसून का जुआ है” – कथन किसका है ?
Ans – भारतीय योजना आयोग का
Que – नई कृषि नीति की घोषणा की गई ?
Ans – जुलाई 2000
Que – अवधि के अनुसार ऋणों को वर्गीकृत किया जा सकता है ?
Ans –  3 (अल्पकालीन , मध्यकालीन और दीर्घकालीन )


Que – हरित क्रांति से किसका प्रयोग बढ़ा है ?
Ans – उन्नत किस्म के बीजों का , सिंचाई का , रासायनिक खाद का
Que – भूदान आंदोलन के जन्मदाता कौन है ?
Ans – आचार्य विनोबा भावे
Rural Development in India
Que – खेतों का ऐसा पुनर्संगठन जिसमें भूमि की बहुत छोटे-छोटे अथवा बिखरे हुए टुकड़े को एक स्थान पर एकत्रित किया जा सके क्या कहलाता है ?
Ans – चकबंदी
Que – भूमि सुधार कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में कब शामिल कर लिया गया था ?
Ans – 29 अप्रैल 1990
Que – भारत में प्राथमिक कृषि साख समितियों की स्थापना किस सन के पश्चात हुई ?
Ans – 1904
Que – प्राथमिक कृषि साख समिति के निर्माण के लिए उसके सदस्यों की न्यूनतम संख्या होना चाहिए ?
Ans – 10

Comments

Popular From Month

50 IMP Multiple Choice History Questions for all exams

Percentage Quantitative Aptitude FOR RRB

Finance Related Parliamentary Terms

Events of 16 Oct

20 Most Important Question of India GK General Knowledge

Countries and Capitals

GRAND SLAM 2020 WINNER

List of Prime Ministers of India | RRB NTPC

IMP History Questions asked in PSC Examinations

Ashoka Inscription