Rural Development in India
ssc preparation, important competetion questions, current affairs of india, latest question asked in competetion papers,
Rural Development in India
Que – संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा कब किया गया ?
Ans – 25 सितंबर 2001
Que – पोषणीय कृषि के तीन अंग कौन से हैं ?
Ans – 1. एक ही खेत पर हर वर्ष एक ही फसल न बोना , 2.एक से अधिक फसलों को एक साथ बोना , 3.खेत का पानी खेत में हार का पानी हार में व्यवस्था को अपनाना
Que – मध्यप्रदेश में वानिकी प्रोत्साहन हेतु पंचवन योजना कब से शुरू की गई ?
Ans – 1975
Que – संजीवनी संस्थान कहां स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – मध्यप्रदेश में उद्यानिकी मिशन कब से शुरू किया गया ?
Ans – 2006 -07
Que – प्रदेश में सर्वाधिक पशु घनत्व किस जिले में है ?
Ans – टीकमगढ़
Rural Development in India
Que -राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारंभ की गई ?
Ans – 1999 -2000
Que – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है ?
Ans – रतलाम
Que – मध्यप्रदेश में अफीम का उत्पादन किस जिले में होता है ?
Ans – मंदसौर।
Que – मध्यप्रदेश में गांजे का उत्पादन किस जिले में होता है ?
Ans – खंडवा
Que – मध्य प्रदेश में सर्वाधिक शुद्ध कृषिगत भूमि किस जिले में है ?
Ans – उज्जैन
Que – मध्य प्रदेश में न्यूनतम शुद्ध कृषिगत भूमि किस जिले मे ?
Ans – मंडला
Que – मध्यप्रदेश राज्य में सर्वप्रथम किस नहर का निर्माण हुआ ?
Ans – वेनगंगा नहर
Que – मध्यप्रदेश राज्य में सिंचाई का प्रमुख साधन कौन सा है ?
Ans – कुए और नलकूप
Rural Development in India
Que – जलोढ़ मृदा का पी एच मान कितना होता है ?
Ans – 7 से अधिक
Que – भारत में न्यूनतम समर्थन कीमतें सरकार द्वारा वर्ष में कितनी बार घोषित की जाती है ?
Ans – दो बार
Que – भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई ?
Ans – पंतनगर
Que – सघन पशु विकास कार्यक्रम कब चलाया गया ?
Ans – 1964 – 1965
Que – आम्रपाली प्रजाति है ?
Ans – आम की
Que – भारत में सबसे अधिक गरीब किस राज्य में हैं ?
Ans – उड़ीसा
Que – स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना कब शुरू की गई ?
Ans – अप्रैल 1999
Que – स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब लागू की गई ?
Ans – दिसंबर 1997
Rural Development in India
Que – प्रछन्न बेरोजगारी का दूसरा नाम क्या है ?
Ans – छिपी बेरोजगारी
Que – विश्व में भारत का चाय उत्पादन में कौन सा स्थान है ?
Ans – पहला
Que – विश्व में भारत का चावल उत्पादन में कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
Que – भारत में चावल की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता कितने किलोग्राम है ?
Ans – 2127 किलोग्राम
Que – भारत में सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 40%
Que – भारत में 4 हेक्टर तक की जोतों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 93 %
Que – भारत में भूमि का प्रति व्यक्ति क्षेत्रफल कितना है ?
Ans – 0.38 हेयक्टर
Que – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान सिर्फ 2 प्रतिशत है भारत में कितना प्रतिशत है ?
Ans – 25.6%
Rural Development in India
Que – “भारतीय किसान ऋण में ही जन्म लेता है और ऋण में ही पलता है और ऋण में ही मर जाता है” – यह कहना है ?
Ans – कृषि मूल्य आयोग का
Que – नाबार्ड एक शीर्ष वित्तीय संस्था है जो बनी हैै ?
Ans – कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु
Que – राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1988
Que – समोच्च कृषि किन क्षेत्रों में अपनाई जाती है ?
Ans – अपरदन प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों में
Que – सामूहिक कृषि का प्रचलन सर्वप्रथम किस देश में शुरू किया गया था ?
Ans – पूर्व सोवियत संघ (रूस)
Que – प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में क्या सम्मिलित है ?
Ans – बेसिक शिक्षा , पोषाहार , पेयजल , स्वास्थ्य , ग्रामीण सड़के तथा आवास
Que – भूमि सुधार के विषय किस सूची से संबंधित है ?
Ans – राज्य सूची
Que – धारणीय कृषि का अर्थ है ?
Ans – आत्मनिर्भरता
Rural Development in India
Que – कृषि में युग्म पैदावार का आशय क्या उगाने से है ?
Ans – एक ही साथ दो फसल
Que – भारत में खाद्य समस्या का प्रारंभ कब से हुआ ?
Ans – 1947
Que – भारत में ग्राम त्रण का सबसे प्रमुख स्त्रोत कौन सा है ?
Ans – साहूकार
Que – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किस प्रकार की खेती की जाती है ?
Ans – दियारा खेती
Que – भारत में अर्थव्यवस्था किस प्रकार की है ?
Ans – मिश्रित
Que – निम्नलिखित कथन किसका है – “ग्रामीण जीवन सुझाव देता है बचाव जबकि नागरिक जीवन सुझाता है खर्च करो” ?
Ans – ई ए रास
Que – किसी पदार्थों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों के बारे में अनुशंसा करता है ?
Ans – कृषिगत लागत एवं मूल्य आयोग
Que – “भारतीय कृषि मानसून का जुआ है” – कथन किसका है ?
Ans – भारतीय योजना आयोग का
Que – नई कृषि नीति की घोषणा की गई ?
Ans – जुलाई 2000
Que – अवधि के अनुसार ऋणों को वर्गीकृत किया जा सकता है ?
Ans – 3 (अल्पकालीन , मध्यकालीन और दीर्घकालीन )
Que – हरित क्रांति से किसका प्रयोग बढ़ा है ?
Ans – उन्नत किस्म के बीजों का , सिंचाई का , रासायनिक खाद का
Que – भूदान आंदोलन के जन्मदाता कौन है ?
Ans – आचार्य विनोबा भावे
Rural Development in India
Que – खेतों का ऐसा पुनर्संगठन जिसमें भूमि की बहुत छोटे-छोटे अथवा बिखरे हुए टुकड़े को एक स्थान पर एकत्रित किया जा सके क्या कहलाता है ?
Ans – चकबंदी
Que – भूमि सुधार कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में कब शामिल कर लिया गया था ?
Ans – 29 अप्रैल 1990
Que – भारत में प्राथमिक कृषि साख समितियों की स्थापना किस सन के पश्चात हुई ?
Ans – 1904
Que – प्राथमिक कृषि साख समिति के निर्माण के लिए उसके सदस्यों की न्यूनतम संख्या होना चाहिए ?
Ans – 10
Comments
Post a Comment