BRICS SUMMIT 2020
To the point-👉
#International News-🗞👇
👇
✅ सुर्ख़ियों में– ब्रिक्स एंटी ड्रग वर्किंग ग्रुप
👇
➡️ हाल ही में ब्रिक्स एंटी ड्रग वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक का आयोजन किया गया है|
➡️ इस बैठक का आयोजन रूस की अध्यक्षता में किया गया था।
➡️ इस बार का सत्र कोरोना के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस की सहायता से आयोजित किया गया है|
➡️ इस बैठक में ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और भारत के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की थी।
➡️ इस बार बैठक में मादक पदार्थों और नशीले पदार्थों में अवैध तस्करी के क्षेत्रीय रुझान और उनके प्रसार पर रोक लगाने की बात की गयी है|
✅ ब्रिक्स
👇
➡️ सदस्य- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
➡️ पहला BRIC शिखर सम्मेलन- वर्ष 2009 में
➡️ दक्षिण अफ्रीका- दिसंबर 2010 में शामिल अत: BRICS
➡️ ब्रिक्स देशों की जनसंख्या- कुल आबादी का लगभग 40%
➡️ वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सा- लगभग 30%
➡️ उद्देश्य- सदस्य देशों की आर्थिक स्थिति और विकास को बढ़ावा देना|
Comments
Post a Comment