Current Affairs 11 sep

● Today Current Affairs...



◆ DATE : - 10/09/2020




★ इंटरनेशनल डे टू प्रोटेक्ट एजुकेशन फ्रॉम अटैक या अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा को हमले से बचाने का दिवस हर साल 09 सितंबर को मनाया जाता है।


★ फ्लोरेंस पैरी भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं फ्रांस की रक्षा मंत्री हैं।


★ मास्को शहर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद की मेजबानी की है।


★ हाल ही में, भारत और अंगोला ने जॉइंट कमीशन की पहली बैठक की अंगोला की राजधानी लुआंडा में हुई।


★ उत्तराखंड राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 'संस्कृत ग्राम' विकसित करने का निर्णय किया है।


★ हरियाणा राज्य सरकार ने छात्रों के प्रवेश संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए अपनी तरह का पहला शैक्षिक व्हाट्सएप चैटबॉट ‘अपका मित्र’ लॉन्च किया है।


★ हाल ही में श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मेसर्स ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया है।


★ भारत और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) गलियारे के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए, यह आरआरटीएस दिल्ली और मेरठ के बीच विकसित किया जा रहा है।


★ बैंक ऑफ इंडिया ने 'सिग्नेचर वीजा डेबिट कार्ड' लॉन्च किया है।


★ हाल ही में रूस देश ने कोरोना के टीके को आम जनता के लिए जारी कर दिया है।


★ खाद्य नियामक भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने स्कूल परिसरों के  मीटर के 50 मीटर दायरे और स्कूलों की कैंटीन के अंदर जंक फूड की बिक्री और विज्ञापन पर रोक लगा दी है।


★ भारत इस्राएल एवं अमेरिका इन देशों के साथ मिलकर 5G तकनीक पर काम कर रहा है।


★ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 9 राज्यों में 22 बांस समूहों को लांच किया है।


★ आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में वित्त के लिए योग्य स्टार्ट-अप द्वारा प्राप्त अधिकतम राशि यह 50 करोड़ रुपये होगी।


★ उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर करने की घोषणा की है।


★ ऑस्ट्रेलिया की टीम जो आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गयी है।


★ नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बन गया है।


★ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी जो बन क्रिस्टियानो रोनाल्डो गए हैं।


★ हाल ही में जयप्रकाश रेड्डी तेलुगू फिल्म अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से 74 साल की उम्र में निधन हो गया है।


★ प्रसिद्ध व्यक्तित्व गोविंद स्वरूप का हाल ही में निधन हो गया, वह एक अनुभवी खगोशास्त्रीय थे।


★ जाने-माने व्यक्तित्व जॉनी बक्शी का हाल ही में निधन हो गया, वह एक दिग्गज फिल्म निर्माता थे।


★ प्रसिद्ध व्यक्तित्व जिरी मेन्जेल का हाल ही में निधन हो गया, वह फिल्म निर्देशक चीज से अनुभवी थे।


★ हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य सड़क परिवर्तन परियोजना के कार्यान्वयन के लिए विश्व बैंक के साथ $82 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।


★ हरियाणा राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सरकारी सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित कॉलेजों में अंडरग्रैजुएट पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षिक व्हाट्सएप चैटबॉट "आपका मित्र" और ऑनलाइन प्रवेश मंच लॉन्च किया है।


★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जयपुर शहर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है।


★ आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं को उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु भोजन प्रदान करने के लिए सम्पूर्ण पोषण योजना शुरू की है।


★ ‘घरेलू सामाजिक उपभोग’ पर एनएसओ की सर्वेक्षण के 75वें दौर की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश राज्य साक्षरता दर 66.4% के साथ देश में सबसे निम्न साक्षर राज्य के रूप में उभरा है।
🛑पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Join Now for Daily Updates ➡️ 

Comments

Popular From Month

list of pm with time period

Important Points about Kerala

Sports-General Knowledge questions and answers

Imp Question From Rajasthan

विश्व में सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा एवं ऊँचा

GK Questions: Indian History | indian history | imp history questions

Bhakti Movement

Current Affairs 23rd March 2017

List Of Public Sector, RRBs, Private Sector & Foreign Banks With Headquarters, sectors in india,Regional Rural Banks,