Current Affairs Weekly Sept 2020
✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 1
• हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने जिसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है- राजेश खुल्लर
• हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने जिस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं- मालदीव
• जिस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है- जापान
• हाल ही में जिस देश ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर (दोहा) में होने वाली अंतर-अफगान वार्ता के शुरुआती समारोह में भाग लेकर तालिबान पर अपनी बदलती रणनीति का संकेत दिया है- भारत
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जिस राज्य की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- बिहार
• भारत को अगले जितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है- चार
• हाल ही में जदयू पार्टी के जिस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है- हरिवंश नारायण सिंह
• इंजीनियर्स डे (Engineers Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 सितम्बर
• उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर जिसके नाम पर करने की घोषणा की- छत्रपति शिवाजी महाराज
• हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे चुना गया है- योशिहिदे सुगा
• सामाजिक कार्यकर्ता एवं आर्यसभा के जिस संस्थापक का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- स्वामी अग्निवेश
• केंद्र सरकार की स्टार्टअप रैंकिंग में जिस राज्य ने एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है- गुजरात
• जिस राज्य सरकार द्वारा 209 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाला भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लॉन्च किया गया है- मेघालय
• विश्व प्राथमिक उपचार दिवस जिस दिन मनाया जाता है- सितंबर के दूसरे शनिवार
• हाल ही में कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर यह नाम रखा गया है- श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन
• भारत में हिन्दी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 सितंबर
• ऑस्ट्रिया के जिस टेनिस खिलाड़ी ने यूएस ओपन जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीत लिया है- डोमिनिक थीम
• दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने जिसे अपना नया लोकपाल नियुक्त किया है- बदर दुर्रेज अहमद
• इमामी लिमिटेड कंपनी ने हाइजीन रेंज के उत्पादों के लिए जिस अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- जूही चावला
• संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ने अपने बाल अधिकार अभियान- ‘फॉर एवेरी चाइल्ड’ के लिए जिस अभिनेता को अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ बनाया है- आयुष्मान खुराना
• वह देश जिसने हाल ही में चीन से कपास, बाल सम्बन्धी उत्पादों, कंप्यूटर घटकों और कुछ वस्त्रों सहित आठ चीनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है- अमेरिका
• विश्व रोगी सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-17 सितम्बर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस राज्य में कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया- बिहार
• वह देश जो हाल ही में जिबूती आचार संहिता का पर्यवेक्षक बन गया है- भारत
• जिस देश को संयुक्त राष्ट्र महिला स्थिति आयोग (सीएसडब्ल्यू) का सदस्य चुना गया है- भारत
❇️Join 🔜 @ ✅
Comments
Post a Comment