करेंट अफेयर्स 03 सितम्बर 2020

करेंट अफेयर्स 03 सितम्बर 2020


•    वित्त मंत्रालय के अनुसार, अगस्त 2020 में जीएसटी का जितना संग्रह किया गया है-86,449 करोड़ रुपये

•    ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने हेतु पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और भारतीय मूल की जिस राजनीतिज्ञ को अपना व्यापार दूत नियुक्त किया है- लीसा सिंह

•    सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को अपना AGR बकाया चुकाने के लिए जितने साल का समय दिया है- दस साल

•    हाल ही में जिस राज्य के कुडप्पा ज़िले में खुदाई के दौरान रेनाटी चोल युग के एक दुर्लभ शिलालेख (Rare Inscription) की प्राप्ति हुई है- आंध्रप्रदेश

•    हाल ही में जिस देश ने घोषणा की कि वह भारत को COVID-19 संकट की प्रतिक्रिया के रूप में 3,500 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करेगी- जापान

•    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जिस देश के लिए रवाना हो गए हैं- रूस

•    हाल ही में नए चुनाव आयुक्त के रूप में जिसने अपना कार्यभार संभाल लिया है- राजीव कुमार

•    केंद्र सरकार ने ‘समूह ग’ की नौकरियों में जितने नए खेलों को शामिल कर उनको स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी देने की घोषणा की है-20 नए खेल

•    सुप्रीम कोर्ट ने जिस मंदिर की शिवलिंग में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगाई है- महाकालेश्वर मंदिर

•    विश्व नारियल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-2 सितम्बर

Join  for daily updates and current affairs.

Comments

Popular From Month

Important Formulas

some religioustic place

list of pm with time period

FIRST IN INDIA

IPL RECORDS Most Fours

Important Rivers Of India Part -1

books written by president and prime ministers

Important Points about Gujarat

List of IPL Winners | RRB NTPC