नदियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
🔘 नदियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 🔰
❶ भारत में बहने के अनुसार भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ➙ गंगा
❷ कावेरी नदी कहाँ गिरती है ➙ बंगाल की खाड़ी में
❸ पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है ➙ सिंधु
❹ कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है ➙ नर्मदा
❺ कौन-सी दो नदियों की लंबाई लगभग समान है ➙ सिंधु (2880 किमी) व ब्रह्मपुत्र (2900 किमी)
❻ कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है ➙ कर्नाटक और तमिलनाडु
❼ किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है ➙ गोदावरी
❽ कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है ➙ कोसी
❾ कौन-सी नदी ‘कपिल जलधारा प्रपात’ का निर्माण करती है ➙ नर्मदा
❿ कौन-सी नदी ‘ओड़िशा का शोक’ कही जाती है ➙ ब्राह्मणी
Share जरूर करें ‼️....
Comments
Post a Comment