important questions for competitive exams

प्रश्‍न 1- शुल्‍ब सूत्र किस विषय से सम्‍बन्धित है।

उत्‍तर - ज्‍यामिति से ।

प्रश्‍न 2- असतो मा सद्गमय कहॉ से लिया गया है।

उत्‍तर - ऋग्‍वेद से ।

प्रश्‍न 3- आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम कहॉ बसे थे ।

उत्‍तर - पंजाब में ।

प्रश्‍न 4- ऋग्‍वेद का कौन सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है।

उत्‍तर - नौवॉ मंडल ।

प्रश्‍न 5- प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्‍तक में है।

उत्‍तर - ऋग्‍वेद में ।

प्रश्‍न 6- प्राचीन भारत में निंक के नाम से किसे जाना जाता है।

उत्‍तर - स्‍वर्ण आभूषणों को ।

प्रश्‍न 7- योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया ।

उत्‍तर - पतंजति ने ।

प्रश्‍न 8- उपनिषद किस पर आधारित है।

उत्‍तर - दर्शन पर ।

प्रश्‍न 9- महाभारत का दूसरा नाम क्‍या है।

उत्‍तर - जयसंहिता ।

प्रश्‍न 10- विश्‍व का सबसे बडा महाकाव्‍य कौन सा है।

उत्‍तर - महाभारत ।

प्रश्‍न 11- बौद्धों की रामायण किस ग्रन्‍थ को कहा है।

उत्‍तर - बुद्धचरित ।

प्रश्‍न 12- बुद्धचरित की रचना किसने की ।

उत्‍तर - अश्‍वघोष ने ।

प्रश्‍न 13- महाविभाष शास्‍त्र के रचियता कौन है।

उत्‍तर - वसुमित्र ।

प्रश्‍न 14- कौन सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है।

उत्‍तर - अभिधम्‍म पिटक ।

प्रश्‍न 15- योगाचार या विज्ञानवाद के प्रतिपादक कौन थे।

उत्‍तर - मैत्रेयनाथ ।

प्रश्‍न 16- किसने कृष्‍ण को हेराक्‍लीज कहा था।

उत्‍तर - मेगास्‍थनीज ने ।

प्रश्‍न 17- इस्‍लाम धर्म के संस्‍थापक कौन थे।

उत्‍तर - हजरत मुहम्‍मद साहब ।

प्रश्‍न 18- मुहम्‍मद साहब का जन्‍म कब और कहा हुआ ।

उत्‍तर - 570 ई., मक्‍का ।

प्रश्‍न 19- मुहम्‍मद साहब के जन्‍मदिन पर कौन सा पर्व मनाया जाता है।

उत्‍तर - ईद - ए - मिलाद - उल - नबी ।

प्रश्‍न 20- पारसी धर्म का प्रमुख ग्रन्‍थ कौन सा है।

उत्‍तर - जेंद अवेस्‍ता ।

प्रश्‍न 21- मीरजाफर ने बंगाल की गद्दी किस वर्ष छोडी।

उत्‍तर - 1760 ई. में।

प्रश्‍न 22- टीपू की मृत्‍यु कब हुई थी।

उत्‍तर - 1799 ई. में।

प्रश्‍न 23- गुलाम वंश को और किन नामों से जाना जाता है।

उत्‍तर - इल्‍बारी, ममलुक तथा दासवंश ।

प्रश्‍न 24- दिल्‍ली का पहला तुर्क शासक किसे माना जाता है।

उत्‍तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।

प्रश्‍न 25- किसकी मृत्‍यु के बाद कुतुबुद्दीन ने स्‍वयं को लाहौर का स्‍वतंत्र शासक घोषित किया।

उत्‍तर - मुहम्‍मद गोरी।

प्रश्‍न 26- किस सेनापति की मदद से कुतुबुद्दीन ने बंगाल को अपने अधीन किया।

उत्‍तर - कैमाजी रूमी।

प्रश्‍न 27- कुतुबुद्दीन ने बंगाल का सूबेदार किसे नियुक्‍त किया था।

उत्‍तर - अली मदर्न खां।

प्रश्‍न 28- कुतुबुद्दीन ऐबक को उसकी उदारता की वजह से क्‍या कहा जाता था।

उत्‍तर - लाखबक्‍श।

प्रश्‍न 29- कुतुबमीनार किसने बनवाया।

उत्‍तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।

प्रश्‍न 30- कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है।

उत्‍तर - 234 फुट।

Comments

Popular From Month

50 IMP Multiple Choice History Questions for all exams

Percentage Quantitative Aptitude FOR RRB

Finance Related Parliamentary Terms

Events of 16 Oct

20 Most Important Question of India GK General Knowledge

Countries and Capitals

GRAND SLAM 2020 WINNER

List of Prime Ministers of India | RRB NTPC

IMP History Questions asked in PSC Examinations

Ashoka Inscription