important questions for competitive exams
प्रश्न 1- शुल्ब सूत्र किस विषय से सम्बन्धित है।
उत्तर - ज्यामिति से ।
प्रश्न 2- असतो मा सद्गमय कहॉ से लिया गया है।
उत्तर - ऋग्वेद से ।
प्रश्न 3- आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम कहॉ बसे थे ।
उत्तर - पंजाब में ।
प्रश्न 4- ऋग्वेद का कौन सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है।
उत्तर - नौवॉ मंडल ।
प्रश्न 5- प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्तक में है।
उत्तर - ऋग्वेद में ।
प्रश्न 6- प्राचीन भारत में निंक के नाम से किसे जाना जाता है।
उत्तर - स्वर्ण आभूषणों को ।
प्रश्न 7- योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया ।
उत्तर - पतंजति ने ।
प्रश्न 8- उपनिषद किस पर आधारित है।
उत्तर - दर्शन पर ।
प्रश्न 9- महाभारत का दूसरा नाम क्या है।
उत्तर - जयसंहिता ।
प्रश्न 10- विश्व का सबसे बडा महाकाव्य कौन सा है।
उत्तर - महाभारत ।
प्रश्न 11- बौद्धों की रामायण किस ग्रन्थ को कहा है।
उत्तर - बुद्धचरित ।
प्रश्न 12- बुद्धचरित की रचना किसने की ।
उत्तर - अश्वघोष ने ।
प्रश्न 13- महाविभाष शास्त्र के रचियता कौन है।
उत्तर - वसुमित्र ।
प्रश्न 14- कौन सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है।
उत्तर - अभिधम्म पिटक ।
प्रश्न 15- योगाचार या विज्ञानवाद के प्रतिपादक कौन थे।
उत्तर - मैत्रेयनाथ ।
प्रश्न 16- किसने कृष्ण को हेराक्लीज कहा था।
उत्तर - मेगास्थनीज ने ।
प्रश्न 17- इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे।
उत्तर - हजरत मुहम्मद साहब ।
प्रश्न 18- मुहम्मद साहब का जन्म कब और कहा हुआ ।
उत्तर - 570 ई., मक्का ।
प्रश्न 19- मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कौन सा पर्व मनाया जाता है।
उत्तर - ईद - ए - मिलाद - उल - नबी ।
प्रश्न 20- पारसी धर्म का प्रमुख ग्रन्थ कौन सा है।
उत्तर - जेंद अवेस्ता ।
प्रश्न 21- मीरजाफर ने बंगाल की गद्दी किस वर्ष छोडी।
उत्तर - 1760 ई. में।
प्रश्न 22- टीपू की मृत्यु कब हुई थी।
उत्तर - 1799 ई. में।
प्रश्न 23- गुलाम वंश को और किन नामों से जाना जाता है।
उत्तर - इल्बारी, ममलुक तथा दासवंश ।
प्रश्न 24- दिल्ली का पहला तुर्क शासक किसे माना जाता है।
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 25- किसकी मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन ने स्वयं को लाहौर का स्वतंत्र शासक घोषित किया।
उत्तर - मुहम्मद गोरी।
प्रश्न 26- किस सेनापति की मदद से कुतुबुद्दीन ने बंगाल को अपने अधीन किया।
उत्तर - कैमाजी रूमी।
प्रश्न 27- कुतुबुद्दीन ने बंगाल का सूबेदार किसे नियुक्त किया था।
उत्तर - अली मदर्न खां।
प्रश्न 28- कुतुबुद्दीन ऐबक को उसकी उदारता की वजह से क्या कहा जाता था।
उत्तर - लाखबक्श।
प्रश्न 29- कुतुबमीनार किसने बनवाया।
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 30- कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है।
उत्तर - 234 फुट।
Comments
Post a Comment