Previous year important Questions
❇️ General Knowledge Previous year important Questions ❇️
1. कॉफी में क्या पाया जाता है? –
उत्तर कैफीन नामक प्यूरीन
2. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है?
उत्तर– 7
3. दूध का pH मान कितना होता है?
उत्तर– 6.6
4. आग बुझाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? –
उत्तर कार्बन-डाइऑक्साइड
5. मौलिक कर्त्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद
में किया गया है?
उत्तर– अनुच्छेद 51 (A)
6. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का उद्देश्य
किस प्रकार के राज्य की स्थापना करना है?
उत्तर – लोक कल्याणकारी राज्य की
7. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों को किस देश से लिया गया है?
उत्तर– आयरलैंड
8. भारतीय संविधान के अंतर्गत
कल्याणकारी राज्य की आवधारणा किस
अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर– 99 में
9. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
भारतीय संविधान के किस अध्याय में वर्णित हैं? उत्तर– चतुर्थ
10. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद में वर्णित हैं?
उत्तर– 36 से 51 तक
Comments
Post a Comment