करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति 27 Sept
✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 1
• भारतीय रेलवे ने जब तक बड़ी लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है-2023
• जिस राज्य में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया- केरल
• हाल ही में जिस मशहूर शेफ ने “Kitchens of Gratitude” टाइटल पुस्तक लिखी है- विकास खन्ना
• विश्व समुद्री दिवस- 2020 (World Maritime Day) का थीम यह है- सतत गृह के लिए सतत शिपिंग
• डीआरडीओ ने जिस राज्य में फायरिंग रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- महाराष्ट्र
• वह देश जिसने भारत समेत तीन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है- सऊदी अरब
• हाल ही में जिस रेल राज्य मंत्री का 65 वर्ष की उम्र में कोरोना के कारण निधन हो गया है- सुरेश अंगड़ी
• जिस पहली महिला को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया है- शिवांगी सिंह
• संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना महामारी की सुस्ती के कारण 2020 में जितने प्रतिशत अर्थव्यवस्था रहने का अनुमान जताया है-5.9 प्रतिशत
• अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जिस भारतीय अभिनेता को शामिल किया है- आयुष्मान खुराना
• केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की जितने फीसदी तक रकम इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है-50 फीसदी
• भारत में अंत्योदय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 सितम्बर
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- खुशी चिंदालिया
• विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) जिस दिन मनाया जाता है-25 सितम्बर
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जितने लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवर करने की घोषणा की है-5 लाख रुपये
• रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में देश में जितने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है- दस
• जिस राज्य सरकार ने मोक्ष कलश योजना-2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है- राजस्थान
• हाल ही में जिस देश के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुंबई में निधन हो गया- ऑस्ट्रेलिया
• केंद्र सरकार ने 24 सितम्बर 2020 को जितने राज्यों को खुले बाजार से 9,913 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दे दी है- पांच
• भारत ने 23 सितम्बर 2020 को स्वदेश में निर्मित परमाणु क्षमता वाली जिस मिसाइल का सफल परीक्षण किया- पृथ्वी-2
• हाल ही में भारत और जिस देश के बीच एक प्रत्यक्ष कार्गों फेरी सेवा की शुरुआत की गई है- मालदीव
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची जाने वाली जितने रबी फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है- छह
• संसद ने जिस राज्य में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया है- गुजरात
• अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 सितम्बर
Join 🔜
Comments
Post a Comment