Daily CA One Liners 28 September 2020

📜 Daily CA One Liners , 
🗓 28 September 2020. 


🗓 28 September : International Day For Universal Access To Information

🔶 64th Regular Session Of The IAEA General Conference Held In Vienna , Austria

✅ UAE Has Been Re-Elected To The Board Of Governors Of The IAEA

✅ UAE Had Previously Occupied The Seat From 2016 To 2018 , 2013 To 2015 And 2010 To 2012

✅ The UAE Has Been An Active Member Of The IAEA Since 1976

🔶 Malaysia Has Been Elected To The Board Of Governors Of The IAEA

✅ For The 2020-22 Term As A Representative For Southeast Asia & The Pacific

🔰 IAEA : International Atomic Energy Agency

✅ Malaysia Has Served On The Board Of Governors For 9 Terms Since 1976

😔 Former Union Minister Jaswant Singh Passed Away Recently

🤝 He Was One Of The Founding Members Of The Bharatiya Janata Party

👮‍♂ Jaswant Singh Was A Retired Officer Of The Indian Army

💰 He Served As The Finance Minister In The Atal Bihari Vajpayee Govt In 1996

✈️ He Served As External Affairs Minister In The Vajpayee-Led Govt (1998-2002)

💰 He Was Once Again Given The Charge Of Finance Ministry In 2002

🎖 J Singh - A 4 Time Member Of The Lok Sabha & Elected To The Rajya Sabha 5 Times

👤 He Was NDA’s Vice-presidential Candidate In The 2012 Indian Vice Presidential Election

👤 He Also Served As The Deputy Chairman of the Planning Commission Between 1998 &1999

👤 He Was Leader Of Opposition In The Rajya Sabha From 2004 To 2009

🏆 He Was Conferred The Outstanding Parliamentarian Award For The Year 2001

🔶 Telangana Govt's Dharani Land Web Portal To Be Launched On Dasara

🔶 Sonneratia Alba Species Declared State Mangrove Tree Of Maharashtra

👤 Dr Brijesh Dixit Selected For The " Construction World Person Of The Year 2020 "

🔶 Maharashtra Govt Bans The Sale Of Loose Cigarettes & Beedis 

🔶 East Bengal Club Will Make Its Debut In The Indian Super League

✅ East Bengal Will Be The 11th Team In The Indian Super League

🙎‍♀ Alyssa Healy Becomes The Most Successful T20I Wicketkeeper ( 92 Dismissals )

👤 MS Dhoni Becomes 2nd Most Successful T20I Wicketkeeper ( 91 Dismissals )

🙎‍♀ Alyssa Healy Becomes The Most Capped Wicketkeeper In T20I History ( 99 Matches )

👤 MS Dhoni Becomes The 2nd Most Capped Wicketkeeper In T20I History ( 98 Matches ) .

✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 2 

•    भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी ने सॉवरेन बांड के जरिये जितने रूपए की राशि जुटाई है-8500 करोड़ रुपये

•    वह खिलाड़ी जिसने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीत लिया है- सिमोना हालेप

•    दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के जिस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया- अंग रीता शेरपा

•    विश्व अल्जाइमर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर

•    भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार जिस दो महिला अफसरों को युद्धपोत पर तैनात किया जायेगा- सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह

•    हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्री ने मोदी कैबिनेट से कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- हरसिमरत कौर

•    हाल ही में जिस देश ने लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक और वीचैट को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है- अमेरिका

•    रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को जितने साल के लिए राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) का नया अध्यक्ष बनाया गया है- दो साल

•    भारत ने कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद हेतु मालदीव को जितने करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है-25 करोड़ डॉलर

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना (MMUY) का शुभारंभ किया है- गुजरात

•    हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कनाडा

•    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ ) के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार जिसे नियुक्त किया गया है- सीमांचल दास

•    अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 सितम्बर

•    हाल ही में जिस देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है- इजराइल 

•    जिस हाईकोर्ट ने हाल ही में हर्षवर्धन लोढ़ा को बड़ा झटका देते हुए एमपी बिड़ला समूह के सभी पदों से तत्काल हटाने का फैसला दिया है- कलकत्ता हाईकोर्ट

 •    जिस राज्य में ‘घर तक फाइबर योजना’ का शुभारम्भ किया गया है- बिहार

•    नाडा ने भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण जितने साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है- चार साल

•    अमेरिकी कंपनी केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी जितने करोड़ रूपए में खरीदी है-5550 करोड़ रूपए

•    डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में जिस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- अभ्यास मिसाइल

•    विश्व गैंडा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 सितंबर

•    हाल ही में जिस राज्य में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की जा रही है- मध्य प्रदेश

•    हैदराबाद फुलबॉल क्लब ने स्पेन के फॉरवर्ड फ्रांसिस्को सैंडजा से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए जितने साल का करार करने की घोषणा की- एक साल

•    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जिस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा- भारत

•    जिस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे- महात्मा गांधी

•    हाल ही में भारत और जिस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं- पाकिस्तान

•    हाल ही में जिस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह (National Hispanic Heritage Month) की शुरुआत हुई- अमेरिka

Comments

Popular From Month

National symbols of India

list of pm with time period

current affair

Important Concepts and Formulas - Logarithm

Important Points about Andhra Pradesh

Important Topics to Study for Human Geography Preparation | UPSC Civil Services (IAS) Prelims 2020

IMPORTANT SOLAR SYSTEMS QUESTION

IPL 2019 MOST RUNS OVER

Oaths and Resignations